एमऐंडएम, टाटा मोटर्स ने ऑटो इंडेक्स को उच्चस्तर पर पहुंचाया | दीपक कोरगांवकर / मुंबई May 31, 2022 | | | | |
वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी है और एसऐंडपी बीएसई ऑटो इंडेक्स सोमवार को तीन महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया जब महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने मार्च 2022 में समाप्त हुई तिमाही के मजबूत नतीजे पेश किए। टाटा मोटर्स को भी गुजरात सरकार से फोर्ड मोटर्स का यात्री वाहन संयंत्र अधिग्रहीत करने की मंजूरी मिल गई है, जिससे अवधारणा मजबूत हुई। इस संयंत्र की क्षमता 2.40 लाख वाहन सालाना है। ऑटो इंडेक्स 1.94 फीसदी उछलकर 26,224.77 अंक पर बंद हुआ, जो 17 फरवरी 2022 के बाद का उच्चस्तर है। बेंचमार्क सेंसेक्स भी 1.9 फीसदी चढ़ा।
इस इंडेक्स ने 8 मार्च 2022 को दर्ज 52 हफ्ते के निचले स्तर 21,083 से करीब 25 फीसदी की उछाल दर्ज की है। हालिया सरकारी व आरबीआई के वित्तीय व राजकोषीय कदमों से वाहन क्षेत्र को लग रहा है कि अर्थव्यवस्था में लागत का दबाव कम होगा।
पिछले महीने टीवीएस मोटर कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प और अशोक लीलैंड के शेयर की कीमतें 10 फीसदी से 13 फीसदी तक बढ़ी थी जबकि ऑटो इंडेक्स में 4.5 फीसदी की गिरावट आई थी।
वैयक्तिक शेयरों की बात करें तो एमऐंडएम 1,000 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ और सोमवार के कारोबार मेंं उसमें 4.95 फीसदी तक की तेजी देखी गई थी। इसकी वजह कंपनी की तरफ से एकल मुनाफे में सालाना धार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज करना रही, जो मार्च तिमाही में 1,167 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 998 करोड़ रुपये रहा था। विशिष्ट आइटम के साथ कंपनी का लाभ 427 फीसदी बढ़कर 1,292 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर ने 30 अगस्त 2018 को दर्ज 992 रुपये के उच्चस्तर को पीछे छोड़ दिया।
टाटा मोटर्स का शेयर 2.96 फीसदी की बढ़त के साथ 442.30 रुपये पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स की सहायक टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड और फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गुजरात सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जो फोर्ड के साणंद संयंत्र के अधिग्रहण के लिए है।
|