प्रमुख सीमेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स को वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 10.6 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा हुआ। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनीने 50.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कच्चे माल की लागत बढऩे और मात्रात्मक बिक्री घटने से कंपनी के प्रदर्शन को झटका लगा। तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,417.6 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,472.5 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष 2022 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 62 फीसदी घटकर 78.5 करोड़ रुपये रह गया जो वित्त वर्ष 2021 में 206.8 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल मात्रात्मक बिक्री 11 फीसदी घटकर 26.57 लाख टन रह गई जो 29.90 लाख टन रही थी। पिछले एक साल के दौरान कोयले की कीमत 60 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 300 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गई जिससे कंपनी पर लागत का दबाव बढ़ गया। कंपनी के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने कहा, 'लागत का बोझ हल्का करने के लिए हम तीन चरणों में कीमत बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। इसके तहत 1 जून को 20 रुपये, 15 जून को 15 रुपये और 1 जुलाई को 20 रुपये कीमत बढ़ाने की योजना है।'गेल इंडिया का शुद्ध लाभ 40 फीसदी बढ़ा बीएस संवाददाता/एजेंसियां नई दिल्ली/मुंबईप्राकृतिक गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 40 फीसदी बढ़कर 2,683.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। प्राकृतिक गैस की बिक्री पर मार्जिन बढऩे के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। गेल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में उसने 1,907.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान बढ़कर 26,968.21 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की इसी तिमाही में 15,549.07 करोड़ रुपये थी। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ रिकॉर्ड 10,363.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 4,890.18 करोड़ रुपये था।गोदरेज इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ बढ़ा गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 31 मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 422.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में 92.17 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। गोदरेज इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन से अर्जित आय 4,444.87 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में यह 2,610.69 करोड़ रुपये थी। बीती तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 4,202.23 करोड़ रुपये रहा। इससे एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,813.8 करोड़ रुपये था। बीते समूचे वित्त वर्ष के लिए गोदरेज का एकीकृत मुनाफा 992.43 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 391.05 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 14,130.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 9,333.51 करोड़ रुपये थी।रुचि सोया का शुद्ध लाभ 25 फीसदी घटा खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 25 फीसदी घटकर 234.33 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी को कर मद में खर्च बढऩे के कारण यह घाटा हुआ है। रुचि सोया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 314.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बीती तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,676.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में 4,859.5 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में शुद्ध लाभ बढ़कर 806.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में यह 680.77 करोड़ रुपये था। बीते समूचे वित्त वर्ष के दौरान कुल आय बढ़कर 24,284.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो इससे पूर्व 2020-21 में 16,382.97 करोड़ रुपये रही थी। बीती तिमाही में कंपनी का कर मद में खर्च करीब 61 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 166 करोड़ रुपये की कर वापसी प्राप्त हुई थी। रुचि सोया ने शेयरधारकों को प्रति शेयर पांच रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है।बीईएमएल का मुनाफा 15.4 फीसदी घटा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएमएल का वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 15.4 फीसदी घटकर 133.42 करोड़ रुपये रह गया। बीईएमएल (पूर्व में भारत अर्थ मूवर्स लि.) ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 157.81 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। सूचना में कहा गया कि वित्त वर्ष 2021-22 की आलोच्य तिमाही के दौरान इसकी परिचालन आय घटकर 1,683.58 करोड़ रुपये रह गई। वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में यह 1,805.74 करोड़ रुपये थी। जेएसडब्ल्यू स्टील का लाभ घटा निजी क्षेत्र की जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में 20 फीसदी घटकर 3,343 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से खर्च बढऩे से कंपनी का लाभ घटा है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 4,191 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि, कंपनी की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 47,128 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 27,095 करोड़ रुपये थी। उक्त अवधि में कंपनी का खर्च बढ़कर 41,282 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 20,752 करोड़ रुपये था। भाषा
