उद्योग जगत के मुनाफे में औद्योगिक भागीदारी बढ़ी | समी मोडक / मुंबई May 27, 2022 | | | | |
भारतीय उद्योग जगत के मुनाफे में औद्योगिक कंपनियों की भागीदारी एक दशक की ऊंचाई पर पहुंच गई है।
जिंस कीमत चक्र में बदलाव से इस मुनाफे में यह तेजी दर्ज की गई है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज द्वारा कराए गए विश्लेषण के अनुसार, भारतीय कंपनियों के कुल लाभ में औद्योगिक क्षेत्र का योगदान 46 प्रतिशत रहा, जो 2016 के 36 प्रतिशत के मुकाबले काफी ज्यादा है।
पिछले 12 महीने में भारतीय उद्योग जगत का मुनाफा मार्च 2022 की तिमाही के अंत तक 11.3 लाख करोड़ रुपये था। ब्रोकरेज ने बाजार पूंजीकरण के हिसाब से शीर्ष 1,000 सूचीबद्घ कंपनियों के कॉरपोरेट लाभ (नुकसान वाली कंपनियों को हटाकर) पर विचार किया है।
इस्पात, सीमेंट, धातु, खनन, ऑटोमोबाइल, बिजली, तेल एवं गैस जैसे औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों का योगदान इस लाभ में 5.2 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं वित्तीय सेवा क्षेत्र का योगदान 3 लाख करोड़ रुपये, जबकि खपत, फार्मा, आईटी और अन्य सेवाओं का योगदान करीब 3.1 लाख करोड़ रुपये पर रहा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में रणनीतिकार विनोद कार्की और नीरज करनानी ने एक रिपोर्ट में कहा, 'उद्योगों और वित्त क्षेत्र का कॉरपोरेट जगत के लाभ में योगदान बढऩा नए निवेश और ऋण चक्रों के लिए सकारात्मक है। हालांकि जिंस कीमतों से उद्योगों के मुनाफे को ताकत मिली है और इन कीमतों में नरमी आने से लाभ में भी ठहराव की स्थिति देखी जा सकती है।'
अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इससे पहले 2005-06 में औद्योगिक क्षेत्र के मुनाफे में तेजी मांग केंद्रित थी, जबकि मौजूदा समय में यह कीमत आधारित है।
गिरावट थमी, सेंसेक्स 503 अंक चढ़ा
मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के दिन निवेशकों की बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 503.27 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,252.53 अंक पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 596.96 अंक चढ़कर 54,346.22 तक पहुंच गया था।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.35 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,170.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर हाल में गिरने बाद सबसे अधिक 5.27 प्रतिशत चढ़ गया।
साथ ही भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, नेस्ले, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी लाभ रहा। वहीं, दूसरी तरफ सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो और डॉ. रेड्डीज के शेयर नुकसान में रहे। भाषा
|