एथर इंड. के आईपीओ को 49 फीसदी आवेदन | |
बीएस संवाददाता / 05 26, 2022 | | | | |
एथर इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को इसके बंद होने से एक दिन पहले महज 49 फीसदी आवेदन ही मिल पाए हैं। आईपीओ की संस्थागत निवेशक श्रेणी में 39 फीसदी, एचएनआई श्रेणी में 16 फीसदी और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 67 फीसदी आवेदन मिले हैं। एथर इंडस्ट्रीज इंटरमीडियरीज व ऐक्टिव इनग्रेडिएंट्स की विनिर्माता है, जिसकी आपूर्ति दवा व स्पेशियलिटी केमिकल उद्योगों को की जाती है। इस आईपीओ में कंपनी नए शेयर जारी कर 627 करोड़ ररुपये जुटाने जा रही है जबकि द्वितीयक शेयर बिक्री 181 करोड़ रुपये की है। इसका कीमत दायरा 610 से 642 रुपये प्रति शेयर है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन करीब 8,000 करोड़ रुपये बैठता है।
रैंसमवेयर हमले से स्पाइसजेट परिचालन प्रभावित
बुधवार को स्पाइसजेट का परिचालन प्रभावित हो गया, क्योंकि उसकी प्रणालियों को रैंसमवेयर हमले का सामना करना पड़ा। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, 'स्पाइसजेट की कुछ खास प्रणालियों को पिछली रात रैंसमवेयर हमले से नुकसान पहुंचा। हालांकि हमारी आईटी टीम ने काफी हद तक स्थिति पर नियंत्रण पा लिया, जिससे उड़ानों को विलंब से बचाने में मदद मिली। हालांकि रात्रि परिचालन से जुड़ी कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया।'
वहीं, स्पाइसजेट ने क्रेडिट सुइस के साथ अपने लंबित विवाद का निपटारा कर लिया और संबंधित समझौते तथा सहमति शर्तों पर हस्ताक्षर किए। बीएस
|