बैंक ऑफ इंडिया का शुद्घ लाभ 142 फीसदी बढ़ा | अभिजित लेले / मुंबई May 25, 2022 | | | | |
सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का शुद्घ लाभ वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 142.3 प्रतिशत तक बढ़कर 606 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 250 करोड़ रुपये का शुद्घ लाभ दर्ज किया था।
वित्त वर्ष 2022 के लिए, शुद्घ लाभ वित्त वर्ष 2021 के 2,160 करोड़ रुपये से 57.6 प्रतिशत तक बढ़कर 3,405 करोड़ रुपये हो गया।
बोर्ड ने शेयरधारकों की मंजूरी के तहत 2021-22 के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश का सुझाव दिया है। बैंक का शेयर बीएसई पर करीब 1.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 47.15 रुपये पर बंद हुआ।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी ए के दास ने कहा कि निदेशक मंडल ने 2,500 करोड़ रुपये तक की इक्विटी पूंजी के निर्गम के साथ बाजार से कोष जुटाने की मंजूरी दे दी है और इससे सरकार की हिस्सेदारी घटाकर 75 प्रतिशत से नीचे लाई जा सकेगी।
मुंबई स्थित इस ऋणदाता की शुद्घ ब्याज आय (एनआईआई) वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 35.77 प्रतिशत तक बढ़कर 3,986 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 2,936 करोड़ रुपये थी। इसी तरह शुद्घ ब्याज मार्जिन (एनआईएम) चौथी तिमाही में 2.58 प्रतिशत बढ़ा।
जोमैटो का शेयर 18 फीसदी उछला
फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म जोमैटो का शेयर मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान 18.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 67.60 रुपये पर पहुंच गया। अंत में हालांकि यह करीब 14 फीसदी की मजबूती के साथ 64.95 रुपये पर बंद हुआ। शेयर में बढ़ोतरी की वजह सुधरा हुआ डिस्क्लोजर है।
करीब सात से आठ ब्रोकरेज फर्म अपनी-अपनी सिफारिशें सामने रखी है, जो ओवरवेट से लेकर खरीद की सिफारिश है क्योंंकि कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजे की घोषणा की थी। जेफरीज ने कहा, प्रबंधन की तरफ से किया गया खुलासा अहम रहा। अब कंपनी का ध्यान घाटा कम करने के साथ बढ़त पर है, जो संतुलन के लिहाज से मुश्किल भरा काम है लेकिन प्रबंधन प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं। बीएस
|