लॉजिस्टिक फर्म डेलिवरी का शेयर 493 रुपये पर सूचीबद्घ हुआ। यह शेयर दिन के कारोबार में 543 रुपये की ऊंचाई छूने में सफल रहा और आखिर में 10.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 537 रुपये पर बंद हुआ। तुलनात्मक तौर पर बीएसई का सेंसेक्स 0.4 प्रतिशत गिरकर 54,053 पर बंद हुआ। सॉफ्टबैंक समर्थित डेलिवरी का 5,235 करोड़ रुपये का आईपीओ एलआईसी के बाद इस साल बाजार में दूसरा सबसे बड़ा निर्गम है। जहां इस निर्गम को पात्र संस्थागत खरीदारों से शानदार प्रतिक्रिया (2.66 गुना अभिदान के साथ), रिटेल निवेशक और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणियों को 57 प्रतिशत और 30 प्रतिशत अभिदान मिला। कुल मिलाकर निर्गम को 10 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले, जबकि पहले दिन 6.25 करोड़ शेयर के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इस निर्गम का भाव 462-487 रुपये के बीच रखा गया था। विश्लेषकों का मानना है कि लॉजिस्टिक कंपनी की सुस्त सूचीबद्घता की वजह बाजार में उतार-चढ़ाव और कंपनी के नुकसान में रहने की प्रवृत्ति भी थी। स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट में शोध प्रमुख संतोष मीना का कहना है, 'नए निवेशकों को सूचीबद्घता के बाद कंपनी की रणनीति का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए। हमारा मानना है कि उन्हें कंपनी द्वारा मुनाफे में आने की मजबूत योजनाएं बनाए जाने पर निवेश करना चाहिए। सूचीबद्घता लाभ के लिए आवेदन करने वाले निवेशकों 460 रुपये प्रति शेयर के स्टॉप-लॉस को बनाए रख सकते हैं।' रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा का भी मानना है कि डेलिवरी का बुनियादी आधार बाजार में अन्य लॉजिस्टिक कंपनियों के मुकाबले ज्यादा मजबूत नहीं है और इसलिए वे निवेशकों को तेजी पर इस शेयर से निकलने का सुझाव दे रहे हैं। गुरुग्राम स्थित यह आपूॢत शृंखला पूरे भारत में नेटवर्क से संपन्न है और 17,488 पिन कोड के लिए सेवाएं मुहैया कराती है। वह संपूर्ण लॉजिस्टिक सेवाएं प्रदान करती है, जिनमें एक्सप्रेस पार्सल डिलिवरी, हैवी गुड्स डिलिवरी, ट्रकलोड, भंडारण और आपूर्ति शृंखला समाधान शामिल हैं। कंपनी का शुद्घ बिक्री वित्त वर्ष 2021 में करीब 31 प्रतिशत बढ़कर 3,646.5 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2,780.6 करोड़ रुपये थी। विश्लेषक दीर्घावधि नजरिये से कंपनी के नए डिजिटल सेगमेंटों को लेकर आशान्वित बने हुए हैं जिन पर कंपनी द्वारा पारंपरिक बी2बी आपूर्ति शृंखलाओं में नवीनता लाने के लिए जोर दिया गया है।आगाज पर 9 फीसदी चढ़ा वीनस वीनस पाइप्स ऐंड ट्यूब्स का शेयर मंगलवार को अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 8 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। यह शेयर दिन के उच्चस्तर 354 रुपये पर बंद हुआ जबकि इश्यू प्राइस 326 रुपये प्रति शेयर था। वीनस पाइप्स के आईपीओ को 16.3 गुना आवेदन मिले थे। कंपनी स्टेनलेस स्टील पाइप्स ऐंड ट्यूब्स की विनिर्माता है। आईपीओ के जरिये वीनस पाइप्स ने नए शेयर जारी कर 165.4 करोड़ रुपये जुटाए।ईमुद्रा के आईपीओ को मिले 2.7 गुना आवेदन ईमुद्रा के आईपीओ को कुल मिलाकर 2.7 गुना आवेदन मिले। इस आईपीओ की खुदरा श्रेणी में 2.6 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई व संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में क्रमश: 4 गुना व 1.3 गुना आवेदन हासिल हुए। ईमुद्रा ने अपने आईपीओ का कीमत दायरा 243 से 256 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 2,000 करोड़ रुपये बैठता है। इस आईपीओ में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 213 करोड़ रुपये की द्वितीयक शेयर बिक्री हो रही है।
