ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कमी से घट सकते हैं सीमेंट के दाम | विवेट सुजन पिंटो / मुंबई May 24, 2022 | | | | |
ईंधन पर उत्पाद शुल्क में केंद्र सरकार के कटौती करने से सीमेंट कंपनियों को अपनी परिवहन एवं मालभाड़ा लागत घटाने में मदद मिलेगी। कंपनियों और विशेषज्ञों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।
इससे सीमेंट कंपनियों को यह लाभ कीमत कटौती के रूप में ग्राहकों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। ऐसे समय जब जिंस मुद्रास्फीति ऊंची है और इसके नतीजतन सीमेंट कंपनियां कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर हैं, तब कीमत कटौती की संभावना निर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों जैसे अंतिम उपयोगकर्ता उद्योगों के लिए एक राहत के रूप में आई है।
श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक एच एम बांगड़ ने कहा, 'डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती होने से हम कीमत में 5 रुपये प्रति कट्टे की कमी कर सकते हैं। इस कदम से ट्रांसपोर्टरों को लाभ मिलेगा और वे लाभ हमें भी मिलने के आसार हैं। हम निस्संदेह वे लाभ ग्राहकों को देंगे।'
ब्रोकरेज कंपनी दौलत कैपिटल में उपाध्यक्ष (शोध एवं विश्लेषण- बुनियादी ढांचा एवं निर्माण) श्रवण शाह ने कहा कि उनका अनुमान है कि शनिवार को सरकार की तरफ से ईंधन की कीमत में कटौती की घोषणा से सीमेंट की कीमत 3 से 5 रुपये प्रति कट्टा घट सकती है। उन्होंने कहा, 'यह सीमेंट की कीमतों के लिहाज से मामूली गिरावट है। लेकिन अगर इसे हाल के महीनों में सीमेंट कंपनियों पर लगातार महंगाई की पृष्ठभूमि में देेेखें तो यह एक स्वागत योग्य कदम होगा।'
अल्ट्राटेक सीमेंट और जेएसडब्ल्यू सीमेंट जैसी कंपनियों ने अभी कीमत में कटौती की घोषणा नहीं की है। बांगड़ ने कहा कि पूरे उद्योग में स्थिति अगले कुछ दिनों में साफ होगी। उन्होंने कहा, 'हमने सबसे पहले यह घोषणा की थी कि हम ईंधन कीमत में कटौती के लाभ ग्राहकों को देंगे। उम्मीद है कि अन्य कंपनियां भी ऐसे ही कदम के बारे में विचार कर सकती हैं।'
सीमेंट कंपनियों के लिए लॉजिस्टिक्स, बिजली और ईंधन सबसे बड़े खर्च हैं। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और कमजोर रुपये से मालभाड़ा और ईंधन की लागत सीमेंट कंपनियों के लिए चुनौती रही हैं। इससे ज्यादातर कंपनियों को कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं।
अप्रैल में ज्यादातर सीमेंट कंपनियों ने प्रति 50 किलोग्राम कट्टे के दाम 8.33 फीसदी बढ़ाकर 390 रुपये कर दिए, जो पहले 360 रुपये प्रति कट्टा थे। इस बात के आसार जताए जा रहे थे कि सीमेंट कंपनियां मई में कीमतें 20 रुपये प्रति कट्टा और बढ़ाएंगी।
कुछ विश्लेषकों का कहना है कि अब डीजल कीमतों में कटौती से यह बढ़ोतरी 15 रुपये प्रति कट्टा की जा सकती है।
अल्ट्राटेक सीमेंट पर सेंट्रम ब्रोकिंग के चौथी तिमाही के अपडेट के मुताबिक कुल लागत में बिजली, ईंधन, मालभाड़े और चढ़ाई-उतराई के खर्च का हिस्सा प्रति टन के आधार पर 55 फीसदी रहा।
|