अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के 7,000 करोड़ रुपये के शेयरों की मालिक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अदाणी परिवार द्वारा पेश ओपन ऑफर में अपने शेयर दे सकती है। अदाणी समूह ने रविवार को करीब 81,400 करोड़ रुपये में अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण किया है अदाणी समूह अंबुजा सीमेंट्स के लिए 375 रुपये प्रति शेयर और एसीसी के लिए 2,300 रुपये के हिसाब से ओपन ऑफर ला रहा है। अंबुजा सीमेंट्स का शेयर मंगलवार को 368 रुपये पर बंद हुआ, जबकि एसीसी का 2,226 रुपये पर बंद हुआ। ओपन ऑफर की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। एलआईसी ने अंबुजा और एसीसी में बड़ी तादाद में शेयर हासिल किए थे। बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, एलआईसी ने जून 2006 में अंबुजा सीमेंट्स में 1,243 करोड़ रुपये में 8.9 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी। अंबुजा में मौजूदा समय में उसकी 6.3 प्रतिशत हिस्सेदारी की कीमत 4,487 करोड़ रुपये है। समान समय में, निगम की एसीसी में 10.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,602 करोड़ रुपये में थी और अभी उसकी 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी का मूल्य एसीसी में 2,359 करोड़ रुपये पर है। एक बैंकर ने कहा कि अदाणी समूह द्वारा पेश किए जाने वाले 31,140 करोड़ रुपये के दो ओपन ऑफरों की सफलता दोनों कंपनियों के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगी। इस घटनाक्रम से जुड़े एक बैंकर ने कहा, 'छोटे और अल्पांश शेयरधारक बाजार भाव निर्गम कीमत से ऊपर होने पर अपने शेयर नहीं देंगे और ओपन ऑफर विफल हो जाएगा।' बैंकरों का कहना है कि एलआईसी द्वारा दोनों कंपनियों में अपने शेयर दिए जाने और मुनाफा कमाकर निकल जाने की संभावना है। एक बैंकर ने कहा, 'ऑफर को लेकर बैंकरों और संस्थागत निवेशकों के बीच बातचीत चल रही है और इसे लेकर अंतिम निर्णय ऑफर बंद होने से पहले ले लिया जाएगा।'
