करुर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 105 फीसदी बढ़कर 213 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 104 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन लाभ 118 फीसदी बढ़कर 441 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 202 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान शुद्ध ब्याज आय 710 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में 613 करोड़ रुपये रही थी। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी बी. रमेश बाबू ने कहा, 'हमारी वृद्धि का मुख्य कारण सभी इकाइयों का समावेशी योगदान रहा। हमारा शुद्ध एनपीए मार्च 2022 में घटकर 2.28 फीसदी रह गया जो मार्च 2021 में 3.41 फीसदी रहा था। हमने वसूली पर ध्यान केंद्रित किया।' तिमाही के दौरान जमा की लागत 51 आधार अंक सुधार के साथ 4.12 फीसदी हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 4.63 फीसदी रही थी। इसी प्रकार शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 3.79 फीसदी हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.46 फीसदी रहा था। बाबू ने कहा कि बैंक चालू वित्त वर्ष के दौरान अग्रिम में 12 फीसदी और सीएएसए में 15 फीसदी वृद्धि की उम्मीद कर रहा है। पूरे वित्त वर्ष 2022 के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 87 फीसदी बढ़कर 673 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पिछले वर्ष 359 करोड़ रुपये रहा था।
