डॉ. रेड्डीज के बाजारों में बढ़त आवश्यक | राम प्रसाद साहू / मुंबई May 23, 2022 | | | | |
वित्त वर्ष के लिए मजबूत नई पेशकशों, बाजार भागीदारी में सुधार और लागत नियंत्रण उपायों से बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के लिए अगले दो साल के दौरान मजबूत राजस्व और आय वृद्घि की उम्मीद बढ़ गई है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि जहां कंपनी का मुनाफा 2016-17 से वित्त वर्ष 2022 के दौरान सालाना 10.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा, वहीं अब अगले दो वर्षों के दौरान यह उसके मुकाबले तीन गुना बढऩे की संभावना है।
वित्त वर्ष 2022 की जनवरी मार्च तिमाही का प्रदर्शन और चालू वित्त वर्ष में वृद्घि अल्पावधि कारक हैं।
दो अंक की कीमत कटौती के बाद भी कंपनी का अमेरिकी व्यवसाय तिमाही आधार पर 7 प्रतिशत वृद्घि के साथ 26.5 करोड़ डॉलर पर रहा, जो विश्लेषकों के अनुमान से ज्यादा है।
अमेरिका कंपनी के लिए सबसे बड़ा भूभाग है और वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में उसकी समेकित बिक्री में उसका 27 प्रतिशत योगदान रहा। उसके प्रतिस्पर्धियों का प्रदर्शन (सिप्ला को छोड़कर तिमाही आधार पर 7 प्रतिशत वृद्घि के साथ 16.1 करोड़ डॉलर) अमेरिका बाजार में कमजोर था।
ल्यूपिन की वृद्घि 10.4 प्रतिशत घटकर तिमाही आधार पर 18.1 करोड़ डॉलर रही और उसे अपनी दवाएं वापस मंगाए जाने और कीमतों में कटौती से दबाव का सामना करना पड़ा।
जायडस लाइफसाइंसेज (पूर्व में कैडिला हेल्थकेयर) ने भी तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.9 करोड़ डॉलर का आंकड़ा दर्ज किया, क्योंकि उसे प्रतिस्पर्धी कीमतों का सामना करना पड़ा।
अमेरिकी क्षेत्र में डॉ. रेड्डीज के लिए वृद्घि को नई पेशकशों और मौजूदा उत्पादों का दायरा बढऩे से मदद मिली। उसकी वृद्घि को तिमाही में तीन दवाओं की पेशकश से भी मदद मिली, जिनमें वेसोप्रेसिन (एंटीडायरेटिक हॉर्मोन) और लिपिड कंट्रोल दवा वेस्केपा में बाजार भागीदारी वृद्घि मुख्य तौर पर शामिल है। जहां कंपनी ने पिछले साल अमेरिकी बाजार में 17 दवाएं पेश की, वहीं उसने वित्त वर्ष 2023 में 20-25 उत्पादों को पेश करने की तैयारी की है।
डॉ. रेड्डीज के लिए विकास परिदृश्य उत्पाद प्रवाह और आगामी पेशकशों पर निर्भर करेगा। कंपनी के कुल 90 दवा आवेदन अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएस एफडीए) के पास लंबित हैं। इनमें 87 एब्रिविएटेड नए दवा आवेदन (एएनडीए) और तीन एनडीए शामिल हैं, जिनमें से 24 को फस्र्ट-टु-फाइल दर्जा मिला है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के सिद्घांत खांडेकर के नेतृत्व में विश्लेषकों का मानना है कि अल्पावधि में कॉम्पलेक्स जेनेरिक्स में प्रमुख पेशकशें अमेरिकी बाजार में दो अंक कीमत कटौती से जुड़ी होने की संभावना है।
जहां कंपनी ने कई पेशकशों की तैयारी की है, वहीं ज्यादातर ब्रोकरों का मानना है कि हालात काफी हद तक कैंसर दवा रेवलिमिड के जेनेरिक वर्जन पर निर्भर करेंगे, जिसे वह खरीदने में सक्षम है। उसे रेवलिमिड के लिए नई पेशकशों से मजबूत वृद्घि की उम्मीद है और इसे इस साल सितंबर तक बाजार में पेश किए जाने की योजना है।
'रशियन/कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंड स्टेट्स' बाजार अन्य श्रेणी है जो भविष्य में मददगार साबित हो सकती है। कंपनी ने चौथी तिमाही में ऊंचे आधार व्यवसाय में वृद्घि, नई पेशकशों और कुछ गैर-जरूरी ब्रांडों की बिक्री की मदद से सालाना आधार पर 72.5 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की। ब्रांडों की बिक्री के समायोजन के साथ कंपनी ने 28 प्रतिशत की बिक्री दर्ज की।
डॉ. रेड्डीज की रूस में संभावित वृद्घि वित्त वर्ष 2023 में दो अंक में रहेगी। जहां उसे लॉजिस्टिक या भुगतान में अब तक कोई समस्या नहीं हुई है और अवसरों का भरोसा है, वहीं विश्लेषकों का मानना है कि इस बाजार (रूस/यूक्रेन का बिक्री में में 12 प्रतिशत योगदान) से अल्पावधि परिदृश्य अनिश्चित है।
घरेलू फॉर्मूलेशन (इंडिया) सेगमेंट में कंपनी ने सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की और ब्रांडों के विनिवेश के समायोजन के संदर्भ में यह 10 प्रतिशत रही।
सालाना आधार पर वृद्घि को कीमत में बढ़ोतरी, नई पेशकशों, गैर-जरूरी ब्रांडों की बिक्री से मदद मिली। कंपनी को व्यवसाय दो अंक में बढऩे का अनुमान है। हालांकि कोविड-19 से राजस्व नुकसान को देखते हुए आधार व्यवसाय में सुधार और नई पेशकशें दो अंक की वृद्घि के लिए बेहद जरूरी होंगी।
कई ब्रोकर शेयर पर सकारात्मक हैं और उन्होंने इसे 'खरीदें' रेटिंग दी है।
|