जायडस लाइफ. को 397 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ | बीएस संवाददाता / अहमदाबाद May 21, 2022 | | | | |
प्रमुख औषधि कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड को वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 397.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। घरेलू और उभरते बाजारों में फॉर्मूलेशन कारोबार बढऩे से मुनाफे को बल मिला। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 679 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। हालांकि एकमुश्त इन्वेंट्री प्रावधान को समायोजित एवं अन्य मदों को समायोजित कर दिया जाए तो वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 525 करोड़ रुपये होता है। तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 5 फीसदी बढ़कर 3,863.8 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,670 करोड़ रुपये रहा था।
जायडस लाइफसाइंसेज के प्रबंध निदेशक शार्विल पटेल ने कहा कि भूराजनीतिक संकट के कारण आपूर्ति शृंखला में चुनौतियों और मुद्रास्फीति संबंधी दबाव के बीच हमारा परिचालन प्रदर्शन ऐसा रहा। उन्होंने कहा, 'हमारे प्रमुख कारोबार का प्रदर्शन अच्छा रहा जिसे चुस्त आपूर्ति शृंखला बल मिला और इससे लाभप्रदता को मदद मिली। हालांकि तिमाही के दौरान एकमुश्त इन्वेंटरी संबंधी प्रावधान से मार्जिन प्रभावित हुआ लेकिन समायोजित लाभप्रदता 20 फीसदी से अधिक रही।'
भौगोलिक लिहाज से जायडस लाइफसाइंसेज के घरेलू कारोबार में फॉर्मूलेशन एवं उपभोक्ता तंदुरुस्ती श्रेणियां शामिल हैं और कंपनी के समेकित राजस्व में उसका योगदान करीब 48 फीसदी है। घरेलू कारोबार सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 1,797 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि कोविड संबंधी पोर्टफोलियो को हटाकर घरेलू ब्रांडेड कारोबार में 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
तिमाही के दौरान कंपनी घरेलू फॉर्मूलेशन की बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 1,164 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि अमेरिकी फॉर्मूलेशन की बिक्री 4 फीसदी घटकर 1,423.3 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी के समेकित राजस्व में अमेरिकी कारोबार का योगदान 38 फीसदी है।
|