सेबी ने एमआईआई के लिए सख्त किए साइबर सुरक्षा नियम | बीएस संवाददाता / मुंबई May 21, 2022 | | | | |
बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट््यूशन (एमआईआई) के लिए साइबर सुरक्षा से संबंधित नियमों को सख्त बना दिया। नियामक ने एमआईआई को एक वित्त वर्ष में कम से दो बार विस्तृत साइबर ऑडिट अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा एमआईआई के प्रबंध निदेशक व मुख्य परिचालन अधिकारी को सेबी की तरफ से साइबर सुरक्षा को लेकर जारी सभी परिपत्रों व सलाह को अनुपालन को लेकर डिक्लेरेशन जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
सेबी ने एमआईआई को ताजा परिपत्र के प्रावधानों के क्रियान्वयन की स्थिति पर जानकारी देने को कहा गया है, जो सेबी ने पिछले 10 दिन में साइबर सुरक्षा को लेकर जारी किया है। एमआईआई, स्टॉक एक्सचेंजों, क्लियरिंग कॉरपोरेशन व डिपॉजिटरीज की तरह अहम संस्थान है। ये पूंजी बाजार के स्तंभ हैं।
डॉ रेड्डीज सेंसेक्स में बनी रहेगी
अर्धवार्षिक पुनर्संतुलन की कवायद के तहत सेंंसेक्स के 30 घटकों में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा, शुक्रवार को बीएसई की इंडेक्स कंस्टिट््यूशन इकाई एशिया इंडेक्स ने यह घोषणा की। बाजार को उम्मीद थी कि टाटा मोटर्स अब 30 शेयरों वाले बेंचमार्क सेंसेक्स मेंं डॉ. रेड्ड्ीज की जगह लेगी। डॉ. रेड्डीज का शेयर 8.1 फीसदी उछल गया। इस बीच, एशिया इंडेक्स ने सेंसेक्स-50, बीएसई-100 और सेंसेक्स नेक्स्ट 50 सूचकांकों मेंं बदलाव का ऐलान किया है। अदाणी एंटरप्राइजेज अब सेंसेक्स 50 इंडेक्स में गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स की जगह लेगी। ट्रेंट, एसबीआई काड्र्स और आईआरसीटीसी कुछ ऐसे शेयर हैं जिसे सेंसेक्स नेक्स्ट 50 इंडेक्स मेंं शामिल किया गया है।
ऐक्सिस एमएफ ने दूसरे फंड मैनेजर को किया बर्खास्त
ऐक्सिस ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी ने शुक्रवार को दूसरे फंड मैनेजर दीपक अग्रवाल को बर्खास्त कर दिया, जो कथित तौर पर अनियमितता के जांच के दायरे में थे। दो दिन पहले फंड हाउस ने चीफ ट्रेडर व फंड मैनेजर वीरेश जोशी को निलंबित किया था। फंड हाउस ने एक सूचना में कहा, ऐक्सिस एएमसी के फंड मैनेजर दीपक अग्रवाल को बर्खास्त कर दिया गया है। यह 20 मई से प्रभावी हुआ।
|