मजबूत तिमाही नतीजे के बाद कमजोर बाजार में भी चढ़ा आईटीसी का शेयर | दीपक कोरगांवकर / मुंबई May 20, 2022 | | | | |
आईटीसी का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान 4.7 फीसदी की उछाल के साथ 279.15 रुपये पर पहुंच गया और इस तरह से उसने तीन साल का उच्चस्तर छू लिया जबकि बाजार कमजोर थे और एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 2.6 फीसदी नीचे था और साल 2022 के निचले स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर अंत में 3.4 फीसदी की बढ़त के साथ 275.65 रुपये पर बंद हुआ।
बुधवार शाम आईटीसी ने शानदार नतीजे पेश किए थे और जनवरी-मार्च तिमाही में उसका सिगरेट वॉल्यूम करीब 9 फीसदी बढ़ा। इसके अलावा निदेशक मंडल ने 6.25 रुपये प्रति के अंतिम लाभांश की भी सिफारिश की है।
कंपनी का शेयर जुलाई 2019 के बाद के सर्वोच्च स्तर को छू गया जब उसने 282.95 रुपये की ऊंचाई देखी। इस शेयर में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम रहा और एनएसई व बीएसई पर संयुक्त रूप से 8.06 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।
मार्च तिमाही में आईटीसी का एकीकृत कर पश्चात लाभ सालाना आधार पर 11.7 फीसदी बढ़कर 4,196 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,755 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व 17,754 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि के 15,404 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.3 फीसदी ज्यादा है।
मोतीलाल ओसवालस सिक्योरिटीज ने कहा, मौजूदा माहौल मेंं जहां कच्चे माल की ज्यादा लागत एक तरह की चिंता है, आईटीसी का सुदृढ़ सिगरेट मार्जिन अल्पावधि के लिहाज से समकक्षों के मुकाबले अपेक्षाकृत बेहतर नजर आ रहा है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने कहा, आईटीसी के शेयर ने एफएमसीजी इंडेक्स के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है और उसका रिटर्न 6.8 फीसदी नकारात्मक रहा है। हमें उम्मीद है कि सिगरेट वॉल्यूम, एफएमसीजी कारोबार में कीमत की रफ्तार और मजबूत कृषि निर्यात भविष्य में कंपनी के राजस्व को आगे बढ़ाएगा।
|