नए निचले स्तर पर रुपया, 77.73 पर बंद हुआ | मनोजित साहा / मुंबई May 20, 2022 | | | | |
लगातार चौथे कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया नए निचले स्तर को छू गया क्योंकि निवेशकों की तरफ से जोखिम को लेकर बेरुखी के बीच यह 77.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में सख्ती की नीति के बीच निवेशक जोखिम से परहेज कर रहे हैं। केंद्रीय बैंेंक की तरफ से हस्तक्षेप ने मुद्रा को अपना नुकसान सीमित करने में मदद की।
डॉलर के मुकाबले रुपया 77.70 पर कमजोर खुला जबकि बुधवार को यह 77.58 पर बंद हुआ था, इसके बाद इसकी ट्रेडिंग केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप के बीच सीमित दायरे में हुई। 77.74 प्रति डॉलर के दिन के निचले स्तर को छूने के बाद यह अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे कमजोर होकर 77.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
|