एसबीआई ने जमा दरें 40-50 आधार अंक तक बढ़ाईं | सुब्रत पांडा और अभिजित लेले / मुंबई May 10, 2022 | | | | |
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी बड़ी मियादी जमाओं (2 करोड़ रुपये और उससे ऊपर) के लिए ब्याज दरें 40-90 आधार अंक तक बढ़ा दी हैं। यह दर वृद्घि 10 मई से लागू है। वहीं गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बजाज फाइनैंस ने भी सावधि जमा दरें 10 आधार अंक तक बढ़ाई हैं।
जमाओं में ब्याज दर वृद्घि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) द्वारा रीपो दर 40 आधार अंक बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत किए जाने के बाद की गई है। आरबीआई द्वारा मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए रीपो दर में इजाफा किया गया है। एसबीआई द्वारा सर्वाधिक वृद्घि 90 आधार अंक है, जो 5-10 वर्षीय अवधि और 3 साल से ज्यादा तथा 5 साल से कम के लिए है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इसके परिणामस्वरूप, इन दो श्रेणियों में ब्याज दरें अब पहले के 3.60 प्रतिशत के बजाय बढ़कर 4.50 प्रतिशत पर पहुंच गई हैं।
2 से 3 साल की जमाओं के लिए दरें 65 आधार अंक तक बढ़कर पहले के 3.60 प्रतिशत की तुलना में 4.25 प्रतिशत हो गई हैं। इसके अलावा 46-179 दिनों के लिए बड़ी जमाओं और 180-210 दिनों की अवधि के लिए जमाओं पर ब्याज अब 3.50 प्रतिशत मिलेगी।
|