आगाज पर 17 फीसदी टूटा रेनबो मेडिकेयर | |
बीएस संवाददाता / 05 10, 2022 | | | | |
मल्टी हॉस्पिटैलिटी अस्पताल शृंखला रेनबो चिल्ड्रंस मेडिकेयर का शेयर मंगलवार को सूचीबद्धता पर 17 फीसदी टूट गया। यह शेयर 450 रुपये पर बंद हुआ, जो इश्यू की कीमत 542 रुपये के मुकाबले 92 रुपये कम है। इस कैलेंडर वर्ष में सूचीबद्ध शेयरों में यह सबसे खराब प्रदर्शन है। हैदराबाद की फर्म के 1,300 करोड़ रुपये के आईपीओ को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलने के बाद ऐसा कमजोर प्रदर्शन देखने को मिला है। इस आईपीओ को 12 गुना आवेदन मिले थे। बाजार के प्रतिभागियों ने सुस्त आगाज के लिए द्वितीयक बाजार के कमजोर हालात को जिम्मेदार ठहराया। रेनबो मेडिकेयर का आईपीओ 29 अप्रैल को बंद हुआ था। तब से बेंचमार्क निफ्टी 6 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। मंगलवार को इस कंपनी के करीब 900 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ। आज के बंद भाव पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 4,569 करोड़ रुपये बैठता है। रेनबो मेडिकेयर पिछले 12 महीने के 12.6 रुपये ईपीएस के आधार पर 36 गुने पीई पर कारोबार कर रहा है। इसकी समकक्ष कंपनियां मसलन अपोलो हॉस्पिटल और फोर्टिस हेल्थकेयर क्रमश: 75 गुना व 55 गुना पीई पर कारोबार कर रही हैं। एक विश्लेषक ने यह जानकारी दी।
वीनस पाइप्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 50 करोड़ रुपये
वीनस पाइप्स ऐंड ट्यूब्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम से पहले एंकर निवेशकों से करीब 50 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने तीन एंकर निवेशकों निप्पॉन इंडिया, कोटक लाइफ इंश्योरेंस और इंडिया एसएमई इन्वेस्टमेंट्स को 326 रुपये के भाव पर 15.2 लाख शेयर आवंटित किए। यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को किए गए खुलासे से मिली। स्टेनलेस स्टील पाइप्स व ट््यूब्स की विनिर्माता इस आईपीओ के जरिए नई पूंजी के तौर पर 165.4 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है, जो 13 मई तक खुला रहेगा।
प्रूडेंट कॉरपोरेट आईपीओ को मिले 36 फीसदी आवेदन
म्युचुअल फंड वितरक प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज के आईपीओ को पहले दिन मंगलवार को 36 फीसदी आवेदन मिले। इस आईपीओ की खुदरा श्रेणी में 71 फीसदी आवेदन हासिल हुए। एक दिन पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों को करीब 160 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए थे। यह आवंटन कीमत दायरे के ऊपरी स्तर 630 रुपये प्रति शेयर पर हुआ। 630 रुपये के शेयर भाव पर आईपीओ का आकार 535.3 करोड़ रुपये बैठता है और बाजार पूंजीकरण 2,600 करोड़ रुपये। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है। अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी टीए एसोसिएट्स की सहायक वेंगर इस आईपीओ में 527 करोड़ रुपये के शेयर बेच रही है। अहमदाबाद की प्रूडेंट कॉरपोरेट देश में म्युचुअल फंड योजनाओं की अग्रणी वितरक है। कंपनी का आईपीओ गुरुवार को बंद होगा।
|