टायर कंपनी एमआरएफ लिमिटेड का एकीकृत मुनाफा बीचे वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 50.26 फीसदी घटकर 165.21 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि कच्चे माल की लागत बढऩे से उसका मुनाफा घटा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 332.15 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से उसका राजस्व एक साल पहले के 4,816.46 करोड़ रुपये के मुकाबले 5,304.82 करोड़ रुपये रहा। एशियन पेंट्स का मुनाफा मामूली बढ़ा एशियन पेंट्स का 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 874.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। एशियन पेंट्स ने वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 869.89 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 15.50 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। भाषा
