उत्तर प्रदेश में 70,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं पर शुरु होगा काम | बीएस संवाददाता / May 09, 2022 | | | | |
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तीसरे शिलान्यास समारोह में 70,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं पर काम शुरु होगा। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में होने वाला यह पहला शिलान्यास समारोह होगा जिसका आयोजन जून के पहले सप्ताह में किया जाएगा।
समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जबकि देश भर के दिग्गज उद्योगपति इसमें मौजूद रहेंगे। औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शिलान्यास समारोह 3 जून को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की जाएगी। सोमवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
शिलान्यास समारोह में अदाणी समूह, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरानंदानी समूह, बिरला ग्रुप, आईटीसी गु्रप सहित कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के अध्यक्ष, मुख्य कार्याधिकारी और निदेशक शामिल होंगे।
कार्यक्रम में 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,500 परियोजनाओं को शुरू करने की योजना है। इन प्रमुख योजनओं में नोएडा में प्रस्तावित अदाणी समूह की 4,900 करोड़ रुपये और हीरानंदानी समूह के 9,100 करोड़ रुपये के निवेश वाले दो डाटा सेंटर, माइक्रोसॉफ्ट की 2,100 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर शामिल है।
इसके अलावा कार्यक्रम में मिर्जापुर में डालमिया गुु्रप के 600 करोड़ रुपये के सीमेंट विनिर्माण संयंत्र और हमीरपुर में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के डिटर्जेंट विनिर्माण संयंत्र पर भी काम शुरू होगा।
|