बाजार हलचल | समी मोडक / May 08, 2022 | | | | |
तकनीक में अव्वल बनने की चाहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चाहती हैं कि तकनीक के इस्तेमाल के मामले में भारत वैश्विक बाजारों के मुकाबले अव्वल हो। डिपॉजिटरी फर्म एनएसडीएल की 25वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कहा, अगले 30 साल में बाकी दुनिया से भारत काफी आगे जाएगा। हम नए मानदंड तय करेंगे। यहां सेबी की मौजूदगी है, जो खुले दिमाग वाला, प्रगतिशील और आगे की सोच रखने वाला नियामक है। टी प्लस वन सेटलमेंट की ओर बढऩे और डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (डीएलटी)अपनाने पर वित्त मंत्री ने बाजार नियामक सेबी की तारीफ की। इसी कार्यक्रम में सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने डीएलटी के फायदे और चिंता पर सभी चीजें सामने रखी। उन्होंने तकनीक को शुद्ध ऊर्जा करार दिया।
एनएसई ने मजबूत नतीजे पेश किए
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने वित्त वर्ष 2021-22 में शानदार प्रदर्शन किया है और इस अवधि में उसका एकल शुद्ध लाभ 54 फीसदी की उछाल के साथ 4,401 करोड़ रुपये और राजस्व 55 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,164 करोड़ रुपये रहा। वॉल्यूम में खासी बढ़ोतरी से लाभ व राजस्व को सहारा मिला। मार्च 2022 की तिमाही में प्रदर्शन और भी मजबूत रहा और लाभ मेंं चार गुने की उछाल दर्ज हुई। प्रतिभागियों ने कहा, मजबूत प्रदर्शन के बावजूद एनएसई का शेयर इस साल करीब 3,400 रुपये पर स्थिर है। उनका कहना है कि आईपीओ और नए प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी की नियुक्ति को लेकर अनिश्चितता का शेयर पर असर हो सकता है। मौजूदा एमडी व सीईओ विक्रम लिमये का कार्यकाल 16 जुलाई को खत्म हो रहा है। नए एनएसई प्रमुख के चयन की प्रक्रिया चल रही है और लिमये ने दोबारा नियुक्त नहीं होने का फैसला लिया है।
अहम समर्थन स्तर के पास निफ्टी-50
पिछले हफ्ते बेंचमार्क सूचकांकों में करीब 4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई, जिसकी वजह भारतीय रिजर्व बैंक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी है। निफ्टी-50 इंडेक्स 16,411 अंक पर बंद हुआ। तकनीकी विश्लेषकों ने कहा कि निफ्टी ने बियरिश कैंडल बनाया है, जहां शेयरों में गिरावट आ सकती है। एक विश्लेषक ने कहा, पिछले हफ्ते निफ्टी अपने तात्कालिक समर्थन स्तर 16,400 पर बंद हुआ। अगर इंडेक्स इससे ऊपर टिके रहने में नाकाम रहता है तो यह अगला समर्थन स्तर 16,000 की परख कर सकता है। उन्होंंने कहा, मार्च तिमाही में इंडेक्स की दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे पर निवेशकों की प्रतिक्रिया और वैश्विक संकेत इस हफ्ते बाजार की दिशा तय करेंगे।
|