डेल्हिवरी का आईपीओ 10 मई को खुलेगा | बीएस संवाददाता / मुंबई May 06, 2022 | | | | |
लॉजिस्टिक्स दिग्गज डेल्हिवरी का 5,235 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 10 मई को खुलकर 12 मई को बंद होगा। यह पेशकश भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ के बाद साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर 487 रुपये प्रति शेयर पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 35,284 करोड़ रुपये होगा। इस आईपीओ में कंपनी नए शेयर जारी कर 4,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। बाकी 1,235 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा, जिसमें प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल व सॉफ्टबैंक अपने शेयर बेचेगी।
कंपनी खुद के दम पर बढ़त हासिल करने के लिए आईपीओ की रकम का 2,000 करोड़ रुपये लगाएगी जबकि 1,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल विलय-अधिग्रहण पर करेगी।
पिछले पांच साल में कंपनी ने बढ़त हासिल करने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा रणनीतिक गठजोड़ व अधिग्रहण किया है।
डेल्हिवरी का आईपीओ एक बार फिर उच्च बढ़त वाली पर नुकसान उठाने वाली कंपनी में निवेश की निवेशकों की इच्छा की परख करेगा। गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने कहा कि वह अपना परिचालन लाभ सुधारने में कामयाब रही है जबकि उसने क्षमता तैयार करने में लगातार निवेश किया। साथ ही उसने अपने राजस्व में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी का समायोजित एबिटा वित्त वर्ष 2019 के -11.35 फीसदी के मुकाबले वित्त वर्ष 21 में -6.95 फीसदी रहा। कंपनी का परिचालन लाभ ओयो, फार्मईजी, पेटीएम व जोमैटो जैसे स्टार्टअप से तुलनायोग्य है, जिसका समायोजित एबिटा वित्त वर्ष 21 में -59 फीसदी से लेकर 15.3 फीसदी के बीच रहा है।
पिछले साल बाजार में स्टार्टअप व नई पीढ़ी की तकनीकी कंपनियों के आईपीओ देखने को मिले थे। हालांकि बाजार के बदलते आयाम ने इस क्षेत्र से हो रही शेयर बिक्री पर ब्रेक लगा दिया। इस साल अब तक वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा के 2-3 टेक आईपीओ पेश हुए हैं, जिसमें इंडोनेशिया की कंपनी गोटो गोजेक शामिल है।
निवेश बैंकरों ने कहा कि डेल्हिवरी के आईपीओ का आकार व मूल्यांकन बाजार की स्थिति और निवेशकों की प्रतिक्रिया हासिल करने के बाद फिर से तय किया गया है। उनका कहना है कि 10 मई को एंकर आवंटन देसी व विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से मजबूत मांग का पप्रदर्शन करेगा।
|