कोटक महिंद्रा बैंक का समेकित लाभ बढ़ा | सुब्रत पांडा और अभिजित लेले / मुंबई May 05, 2022 | | | | |
कोटक महिंद्रा बैंक का समेकित शुद्घ लाभ वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 50 फीसदी बढ़ गया। बैंक ने जनवरी-मार्च, 2022 में 3,892 करोड़ रुपये का समेकित शुद्घ लाभ अर्जित किया जबकि इसके एक साल पहले की तिमाही में उसका शुद्घ लाभ 2,589 करोड़ रुपये ही था।
समूचे वित्त वर्ष में बैंक का शुद्घ लाभ 12,089 करोड़ रुपये रहा जो जनवरी-मार्च, 2021 के समेकित लाभ के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा था। बेहतर मार्जिन और सहयोगी कंपनियों के शानदार प्रदर्शन की वजह से लाभ में यह बढ़ोतरी हुई।
बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक ने कहा कि समेकित लाभ में गैर बैंकिंग इकाइयों के मुनाफे का अच्छा योगदान रहा। मुनाफे में केवल बैंक का जरूरत से ज्यादा योगदान नहीं रहा। लगभग 30 फीसदी समेकित लाभ सहयोगी इकाइयों से आया। इसकी सहायक इकाइयां पूर्ण स्वामित्व वाली हैं जिनमें बीमा क्षेत्र भी शामिल है।
केवल बैंकिंग परिचालन से उसे वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 2,767 करोड़ रुपये का शुद्घ मुनाफा हुआ जो विश्लेषकों की उम्मीद से ज्यादा रहा। उसका मुनाफा साल भर पहले के मुकाबले 65 फीसदी बढ़ गया। ब्लूमबर्ग के सर्वेक्षण विश्लेषकों ने 2,147 करोड़ रुपये के शुद्घ मुनाफे का अनुमान जताया था।
(डिस्क्लेमर: बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार द्वारा नियंत्रित कंपनियों की बहुलांश हिस्सेदारी है।)
|