अंबुजा के अधिग्रहण से एलआईसी को सौगात | देव चटर्जी / मुंबई May 05, 2022 | | | | |
देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का अधिग्रहण होते ही भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के लिए बड़ी सौगात की बारी आ सकती है। अंबुजा सीमेंट्स और उसकी सहायक एसीसी में एलआईसी के पास 7,047 करोड़ रुपये की अल्पांश हिस्सेदारी है।
अंबुजा सीमेंट्स में एलआईसी के पास 6.3 फीसदी हिस्सेदारी है जिसका मूल्य 4,602 करोड़ रुपये है और एसीसी में 5.66 फीसदी हिस्सेदारी है जिसका मूल्य 2,445 करोड़ रुपये है। बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि जब अधिग्रहणकर्ता कंपनी इन कंपनियों के लिए खुली पेशकश करेगी तब एलआईसी और अन्य शेयरधारकों के पास भारी मुनाफे पर दोनों कंपनियों से बाहर निकलने का विकल्प होगा।
पिछले हफ्ते अदाणी समूह और जेएसडब्ल्यू समूह ने अंबुजा सीमेंट्स के लिए उसकी स्विट्जरलैंड स्थित मूल कंपनी होल्सिम के पास गैर-बाध्यकारी बोलियां जमा कराई थी। देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी अल्ट्राटेक भी इस दौड़ में शामिल है लेकिन बैंकरों का कहना है कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से संभावित आपत्तियों के कारण उसकी पेशकश को तवज्जो नहीं मिलेगी क्योंकि होल्सिम जल्द से जल्द निकासी करना चाहती है।
होल्सिम की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद अधिग्रहणकर्ताओं को सेबी के नियमों के अनुरूप बाकी के शेयरधारकों के लिए एक खुली पेशकश करनी होगी और बैंकरों का कहना है कि इससे एलआईसी के पास मुनाफा लेकर बाहर निकलने का अवसर होगा। बैंकर ने कहा, 'एलआईसी इन शेयरों को लंबे वक्त से अपने पास रखे हुई है और जब खुली पेशकश की जाएगी तब वह अन्य अल्पांश शेयरधारकों के साथ इन कंपनियों से बाहर निकल सकती है।'
एलआईसी ने ईमेल के जरिये भेजे गए प्रश्नों का कोई जवाब नहीं दिया। अधिग्रहणकर्ता को आज के शेयर कीमत पर अंबुजा सीमेंट्स में होल्सिम की 63 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 6 अरब डॉलर का भुगतान करना होगा। अधिग्रहणकर्ता को अंबुजा और एसीसी दोनों में खुली पेशकशों में शेयरों की खरीदारी के लिए 4 अरब डॉलर और खर्च करने होंगे।
आज अंबुजा के शेयर 3 फीसदी गिरकर 368 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए जिसके आधार पर इसका कुल बाजार मूल्य 73,000 करोड़ रुपये बैठता है। एसीसी के शेयर 1.6 फीसदी टूटकर 2,309 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए जिसके बाद इसका कुल मूल्यांकन 43,368 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा बीएसई सेंसेक्स 2.2 फीसदी नीचे बंद हुआ।
|