सेवा के तौर पर सॉफ्टवेयर (सास) प्लेटफॉर्म टॉपलाइन ने सीरीज ए में 1.5 करोड़ डॉलर जुटाने की घोषणा की। कंपनी ने यह रकम टाइगर ग्लोबल और सिकोया कैपिटल इंडिया के नेतृत्व में जुटाए हैं जिसमें टूगेदर फंड, सिकोया इंडिया जैसे मौजूदा निवेशकों और कानवा, वर्सेल ऐंड जूमइन्फो से ऐंजल निवेशकों की हिस्सेदारी शामिल है। रकम का इस्तेमाल उत्पाद प्रारूप पर आक्रामक तरीके से डिलिवर करने और डेटा विज्ञान, इंजीनियरिंग, उत्पाद और डिजाइन टीमों को आगे बढ़ाने में किया जाएगा। नवंबर, 2021 में 25 लाख डॉलर के अपने शुरुआती चरण की घोषणा के बाद से कंपनी ने अपने साथ विभिन्न मार्की ग्राहक जोड़े हैं जिनमें कैनवा, ग्राफना, गैदर शामिल हैं। टाउन, इनविडियो और ब्राउजरस्टैक अगली तिमाही में सेल्फ सर्व फ्रिमियम उत्पाद लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसके माध्यम से ये कंपनियां प्रतीक्षा सूची वाले ग्राहकों को अपने साथ जोड़ेंगी।
