डाबर इंडिया के प्रवर्तक बर्मन परिवार बैटरी बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया का एकमात्र प्रवर्तक हो सकता है। बर्मन समूह की कंपनियों ने 28 फरवरी को एवरेडी में नियंत्रण योग्य हिस्सेदारी हासिल करने की मंशा जाहिर करते हुए कंपनी में 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश लाने का प्रस्ताव दिया था। खुली पेशकश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बर्मन परिवार एवरेडी का एकमात्र प्रवर्तक बनना चाहता है। बर्मन समूह की ओर से फरवरी में एवरेडी को भेजे गए पत्र में कहा गया था कि बर्मन समूह एवरेडी में नियंत्रण योग्य हिस्सेदारी हासिल करेगा और वह प्रर्वतक बनना चाहता है। फिलहाल कंपनी का प्रर्वतक खेतान परिवार है और प्रबंधन में उनकी भूमिका खत्म होने के बावजूद प्रवर्तक के तौर पर उनकी स्थिति बरकरार है। बर्मन समूह के आने के बाद उन्होंने बोर्ड में अपनी भूमिकाएं छोड़ दी थीं। बर्मन परिवार अब एवरेडी का सबसे बड़ा शेयरधारक है और उसने भविष्य के लिए रूपरेखा तैयार की है। खेतान परिवार को सह-प्रवर्तक की भूमिका देने के बारे में पूछे जाने पर मोहित बर्मन ने कहा, 'उसका केवल एक प्रवर्तक होगा।' मोहित बर्मन एवरेडी में बर्मन परिवार के निवेश का नेतृत्व कर रहे है। बर्मन परिवार एवरेडी में 2019 से लगातार खरीदारी करता रहा है और जुलाई 2020 में वह कंपनी का सबसे बड़ा शेयरधारक बन गया। उसने स्पष्टï किया है कि उसकी पेशकश नियंत्रण हासिल करने के लिए है। सूत्रों ने बताया कि खुली पेशकश के बाद खेतान प्रवर्तक में बदलाव के लिए चर्चा शुरू होगी। एवरेडी में खेतान परिवार की हिस्सेदारी घटकर मार्च 2022 के अंत तक 4.90 फीसदी रह गई थी जो दो साल पहले 22.99 फीसदी और मार्च 2019 में 44.19 फीसदी रही थी। कंपनी के ऋणदाताओं द्वारा गिरवरी शेयरों को भुनाए जाने के कारण खेतान परिवार की हिस्सेदारी कम होती गई।
