अदाणी विल्मर लिमिटेड (एडब्ल्यूएल) ने भारतीय क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध कोहिनूर ब्रांड सहित कई ब्रांडों के अधिग्रहण करने की घोषणा की है। कंपनी ने मैकॉर्मिक स्विटजरलैंड जीएमबीएच के साथ एक सौदे के तहत इन ब्रांडों के अधिग्रहण की घोषणा की है। कंपनी ने सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया है। इस अधिग्रहण से अदाणी विल्मर को भारत में कोहिनूर ब्रांड के तहत रेडी टु कुक, रेडी टु ईट करी एवं खाद्य पोर्टफोलियो के साथ कोहिनूर बासमती चावल ब्रांड के लिए विशेष अधिकार मिल जाएगा। कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने खाद्य कारोबार को मजबूत करने के इरादे से यह सौदा किया है। कोहिनूर ब्रांड पोर्टफोलियो के तहत कोहिनूर- प्रीमियम बासमती चावल, चारमीनार- किफायती चावल और ट्रॉफी एचओआरईसीए (होटल, रेस्तरां, कैटरिंग) श्रेणी शामिल हैं। अदाणी विल्मर ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है, 'कोहिनूर के घरेलू ब्रांड पोर्टफोलियो के जुडऩे से फूड एफएमसीजी श्रेणी में अदाणी विल्मर की अग्रणी स्थिति कहीं अधिक मजबूत होगी और प्रीमियम ब्रांड के साथ मूल्यवद्र्धित उत्पादों के विस्तार की संभावनाओं के साथ उत्पाद पोर्टफोलियो को दम मिलेगा।' कंपनी ने कहा, 'कंपनी विभिन्न देशों में अदाणी विल्मर के साथ तालमेल को बेहतर करने के लिए कोहिनूर की पहुंच का भी फायदा उठाएगी और उसे फूड एफएमसीजी क्षेत्र में अपने प्रमुख ब्रांड फॉच्र्यून की पहुंच का पूरक बनाएगी।' इस अधिग्रहण से अदाणी विल्मर अपने अगले चरण की वृद्धि को रफ्तार देगी और अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी ताकि चावल एवं मूल्यवद्र्धित फूड कारोबार के तहत प्रीमियम ग्राहक श्रेणियों की मांग को पूरा किया जा सके। कंपनी ने कहा कि वह भारतीय क्षेत्र में कोहिनूर बांड के साथ अग्रणी स्थिति हासिल करने के लिए तैयार है। अदाणी विल्मर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी अंशु मलिक ने कहा, 'यह अधिगहण उच्च मार्जिन वाले स्टेपल एवं फूड उत्पाद श्रेणियों में हमारे पोर्टफोलियो का विस्तार करने संबंधी हमारी कारोबारी रणनीति के अनुरूप है। हमारा मानना है कि पैकेटबंद फूड श्रेणी में वृद्धि के लिए काफी गुंजाइश है और उसका एक बड़ा हिस्सा अभी भी अछूता है। कोहिनूर ब्रांड एक दमदार ब्रांड है और यह हमें फूड एफएमसीजी श्रेणी में हमारी अग्रणी स्थिति को कहीं बेहतर करने में मदद करेगा।'अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध लाभ बढ़ा एकीकृत संसाधन प्रबंधन एवं हवाई अड्डïा कारोबार के बल पर अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेउ का समेकित शुद्ध लाभ 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में 30 फीसदी बढ़कर 304.32 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 233.95 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित राजस्व 83.66 फीसदी बढ़कर 25,141.56 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 13,688.95 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 16 फीसदी बढ़कर 776.56 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का समेकित राजस्व 74.81 फीसदी बढ़कर 70,432.69 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित एबिटा 45 फीसदी बढ़कर 4,726 करोड़ रुपये हो गया।
