घरेलू फंडों को 71 प्रतिशत आवंटन | समी मोडक / मुंबई May 03, 2022 | | | | |
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सोमवार को अपने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपये जुटाए और 71 प्रतिशत पूंजी घरेलू म्युचुअल फंडों (एमएफ) के जरिये हासिल हुई।
कंपनी ने 123 निवेशकों को 949 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से करीब 5.93 करोड़ शेयर आवंटित किए।
एलआईसी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है, 'एंकर निवेशकों के लिए 59,296,853 इक्विटी शेयरों के कुल आवंटन में से 42,173,610 इक्विटी शेयर (कुल आवंटन का 71 प्रतिशत) 99 योजनाओं के जरिये 16 घरेलू म्युचुअल फंडों को आवंटित किया गया था।'
एसबीआई एमएफ ने चार अलग अलग योजनाओं के जरिये 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के शेयर खरीदे। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने करीब आधा दर्जन योजनाओं के जरिये 700 करोड़ रुपये और एचडीएफसी एमएफ ने 10 अलग अलग योजनाओं के जरिये 650 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। आदित्य बिड़ला सनलाइफ एमएफ और ऐक्सिस एमएफ घरेलू फंड हाउसों में अन्य प्रमुख खरीदारों में शामिल थे।
विदेशी फंडों में, सिंगापुर सरकार के सॉवरिन वेल्थ फंड (जीआईसी) ने तीन फंडों के जरिये 400 करोड़ रुपये और बीएनपी इन्वेस्टमेंट्स ने करीब 450 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक फंडों से करीब 1,600 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई। विदेशी फंडों से कम मांग विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) में जोखिम कम लेने के रुझान की वजह से भी देखी गई है। नैशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़े के अनुसार, इसलिए, इस साल अब तक एफपआई ने 1.3 लाख करोड़ रुपये ूल्य के शेयर बेचे हैं।
|