भुगतान बैंक चेयरमैन के खिलाफ वोटिंग की | सुब्रत पांडा और मनोजित साहा / मुंबई May 03, 2022 | | | | |
फिनो पेमेंट्स बैंक की प्रवर्तक कंपनी फिनो पेटेक लिमिटेड ने 29 अप्रैल को हुई वोटिंग में समूह में कंपनियों के लिए स्वतंत्र निदेशकों का कार्यकाल सीमित कर एक बार किए जाने का निर्णय लिया।
फिनो पीबी चेयरमैन और बोर्ड में अन्य स्वतंत्र निदेशकों की पुन: नियुक्ति के लिए ई-वोटिंग के दिन ही यह निर्णय लिया गया था।
फिनो पीबी के सभी प्रवर्तकों (फिनो पेटेक समेत) ने महेंद्र कुमार चौहान की पुन: नियुक्ति के प्रस्ताव के खिलाफ मत दिया। चौहान स्वतंत्र बोर्ड सदस्य थे और बोर्ड के चेयरमैन भी थी।
प्रवर्तक समूह ने पुनीता कुमार-सिन्हा (अन्य स्वतंत्र निदेशक) की पुन: नियुक्ति के खिलाफ भी वोटिंग की।
चौहान और सिन्हा की पुन: नियुक्ति के प्रस्ताव को 80 प्रतिशत शेयरधारकों के विरोध का सामना करना पड़ा, जिनमें प्रवर्तक समूह के सभी शेयरधारक शामिल थे।
चौहान और सिन्हा ने भुगतान बैंक में पांच-पांच वर्ष का एक कार्यकाल पूरा कर लिया है।
शेयरधारकों की बैठक में प्रवर्तकों ने बैंक की अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाने और बैंक के कैपिटल क्लॉज ऑफ मेमोरेंडम एसोएिशन में बदलाव के खिलाफ भी वोटिंग की। साथ ही कर्मचारी शेयर विकल्प नीति (इसॉप) के संशोधित प्रस्ताव का भी विरोध किया गया।
फिनो पेमेंट्स बैंक ने कहा है कि पुन: नियुक्ति के संबंध में बैंक के शेयरधारकों को 29 मार्च को सूचना (पोस्टल बैलेट से संबंधित) भेजी गई थी। इसके लिए ई-वोटिंग प्रक्रिया 31 मार्च से शुरू हुई और 29 अप्रैल को समाप्त हुई।
फिनो पीबी ने कहा, 'कंपनीज ऐक्ट के अनुसार, जब प्रस्ताव ई-वोटिंग के जरिये पास किया जाता है तो उसे वापस नहीं लिया जा सकता।' उसने कहा, 'वोटिंग पर निर्णय लेने के लिए, फिनो पेटेक ने 29 अप्रैल की बोर्ड बैठक की थी, जिसमें नीतिगत निर्णय स्वतंत्र निदेशक के कार्यकाल पर लिया गया और इस पर अमल किया गया था।'
पैतृक कंपनी फिनो पेटेक ने अपने एक बयान में कहा है कि यह निर्णय स्वतंत्र निदेशक को एक से ज्यादा कार्यकाल की अनुमति नहीं दिए जाने के लिए लिया गया था, जिससे कि नई प्रतिभाओं को भी अवसर मिल सकें।
फिनो पेटेक ने निवर्तमान निदेशकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, 'नई प्रतिभाएं लाने और बाजार की उभरती चुनौतियों को पूरा करने के अनुभव के प्रयास में फिनोटेक पेटेक के बोर्ड ने स्वतंत्र निदेशकों का कार्यकाल सीमित कर एक अवधि के लिया गया है। यह नीतिगत निर्णय समूह की सभी कंपनियों के लिए लागू है।'
दिलचस्प बात यह है कि फिनो पेटेक के चेयरमैन अशोक कीनी को 31 मार्च 2015 को पांच साल की अवधि के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया था और वर्ष 2020 में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। लेकिन कीनी को 2020 में उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद पुन: नियुक्त किया गया था।
फिनो पेमेंट्स बैंक ने वर्ष 2015 में आरबीआई से लाइसेंस मिलने के बाद 2017 में अपना परिचालन शुरू किया था।
फिनो पेमेंट्स बैंक का शेयर मौजूदा समय में अपने आईपीओ भाव से 48 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। कंपनी नवंबर 2021 में 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी।
|