बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार लोन पर घटाई ब्याज दर | अभिजित लेले / मुंबई May 03, 2022 | | | | |
खुदरा ऋण बढ़ाने की कवायद में सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाता बैंक ऑफ बड़ौदा ने नई कार खरीदने के लिए कर्ज की उधारी दर में 25 आधार अंक की कटौती की है।
नई दर कार लोन पर 7 प्रतिशत से शुरू होगी, जो उधारी लेने वाले की क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी होगी। यह छूट सीमित अवधि के लिए हैं। इसके साथ ही बैंक ने एक बयान में आज कहा है कि प्रॉसेसिंग शुल्क घटाकर 1,500 रुपये और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कर दिया गया है।
अप्रैल में बैंक आफ बड़ौदा ने आवास ऋण की ब्याज दर में 25 आधार अंक की कटौती कर इसे जून 2022 तक के लिए 6.5 प्रतिशत कर दिया था। यह दर ऋण की सभी राशि पर लागू है, जो उधारी लेने वाले की क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी है।
दर में यह कटौती बैंक द्वारा फंडों की सीमांत लागत पर आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) विभिन्न परिपक्वता में 12 अप्रैल, 2022 से 5 आधार अंक बढ़ाने के फैसले के विपरीत है। एक साल का एमसीएलआर 7.35 प्रतिशत होगा, जो 7.30 प्रतिशत से ज्यादा है।
जिन लोगों ने पहले से कार लोन लिया हुआ है, उन्हें पूर्ववत ब्याज देना होगा।
बैंक आफ बड़ौदा के जनरल मैनेजर, मार्गेज ऐंड अदर रिटेल असेट्स एचटी सोलंकी ने कहा कि महामारी और उसके बाद लॉकडाउन से वाहन क्षेत्र प्रभावित हुआ है, लेकिन कार लोन की मांग तेजी से बढ़ी है, क्योंकि अर्थव्यवस्था खुल गई है और लोग अपने वाहनों से यात्रा करना चाहते हैं।
दिसंबर 2022 में बैंक का ऑटो लोन बुक 20.54 प्रतिशत बढ़कर 23,384 करोड़ रुपये हो गया है। दिसंबर 2021 तक कुल खुदरा ऋण पोर्टफोलियो 11.13 प्रतिशत बढ़कर 1,28,960 करोड़ रुपये रहा है।
|