इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कोयंबटूर की कंपनी बूम मोटर्स ने एक घातक दुर्घटना के बाद अपनी ई-बाइक कॉर्बेट को बाजार से वापस मंगाने का निर्णय लिया है। वह सरकार के आदेश के बाद उत्पादन को तत्काल रोक दिया है। उत्पादन रोकने वाली वह पहली ई-दोपहिया विनिर्माता बन गई। आग लगने की घटना पर गंभीर रुख अ ितयार करते हुए सरकार ने दोपहिया वाहन विनिर्माताओं की खिंचाई की है और उन्हें स त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है। सड़क परिवहन एवं भारी उद्योग मंत्रालय में सचिव गिरिधर अरामने ने दोपहिया वाहन विनिर्माताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले 50 से अधिक अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक में खराबी वाले बैच को बाजार से तुरंत वापस मंगाने का आदेश दिया। बैठक में मौजूद एक कंपनी के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना को छिपाने अथवा देरी किए जाने पर गंभीर परिणाम भुगने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है। करीब आधे घंटे तक चली इस बैठक में अरामने ने मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा कि सार्वजनिक संपत्ति अथवा लोगों को नुकसान होने पर विनिर्माताओं के खिलाफ स त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से लापरवाही होने पर किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। वाहन में आग लगने की घटना के बाद अपने ई-दोपहिया वाहन को बाजार से वापस मंगाने वाली बूम चौथी कंपनी होगी। इससे पहले ओकिनावा, प्योरईवी और ओला इलेक्ट्रिक ऐसा कर चुकी है। गुडग़ांव की कंपनी ओकिनावा ने बाजार से अपने 3,215 वाहनों को वापस मंगाया था। इसी प्रकार हैदराबाद की कंपनी पावर यूजिंग रीन्यूएबल एनर्जी (प्योर) ईवी ने इस महीने के आरंभ में 2,000 वाहन वापस मंगाए थे। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने 1,1441 प्रो स्कूटरों को बाजार से वापस मंगाया था। पिछले सप्ताह बूम मोटर्स की बाइक में आग लगने की घटना में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे।
