एफटीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक के शामिल होने की संभावना बढ़ी | समी मोडक / मुंबई April 29, 2022 | | | | |
कोटक महिंद्रा बैंक को सितंबर में होने वाली एफटीएसई ऑल वल्र्ड इंडेक्स को फिर से संतुलित किए जाने के दौरान इस इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है क्योंकि इस बैंक में विदेशी निवेशकों के निवेश की गुंजाइश बढ़ी है।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछली पांच तिमाहियों में इस बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। इसके परिणामस्वरूप इस शेयर में विदेशी निवेश की गुंजाइश दिसंबर 2020 के 11.88 फीसदी के मुकाबले मार्च 2022 की तिमाही में बढ़कर 19.8 फीसदी पर पहुंच गई।
एफटीएसई इंडेक्स का हिस्सा बनने के लिए विदेशी निवेश की न्यूनतम गुंजाइश 20 फीसदी होनी चाहिए। स्मार्टकर्मा की प्रकाशक पेरिस्कोप एनालिटिक्स के विश्लेषक ब्रायन फ्रिएटस ने कहा, जून के आखिर में विदेशी निवेशकों की तरफ से करीब 22.3 लाख शेयरों (5.1 करोड़ डॉलर) की शुद्ध बिक्री विदेशी निवेश के लिहाज से 20 फीसदी गुंजाइश बढ़ाएगा। विदेशी निवेश की 20 फीसदी या इससे ज्यादा गुंजाइश कोटक महिंद्रा बैंक को एफटीएसई ऑल वल्र्ड इंडेक्स में सितंबर में होने वाली अर्धवार्षिक सूचकांक समीक्षा बैठक में शामिल कर देगा, जहां पैसिव ट्रैकरों को 3.82 करोड़ शेयर खरीदने की दरकार होगी।
फ्रिएट्स ने कहा, अभी कोटक महिंद्रा बैंक एमएससीआई इंडिया, निफ्टी 50 और एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स का हिस्सा है। यह शेयर हालांकि एफटीएसई ऑल वल्र्ड इंडेक्स का हिस्सा नहीं है क्योंकि विदेशी निवेश की गुंजाइश पिछले कुछ सालों से 20 फीसदी से नीचे स्थिर बनी हुई है।
बैंक में एफपीआई की शेयरधारिता दिसंबर 2020 के 48.47 फीसदी के उच्चस्तर से मार्च 2022 में घटकर 42.67 फीसदी रह गई है। पिछले एक साल में एक ओर जहां कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 2 फीसदी फिसला है, वहीं निफ्टी-50 इंडेक्स में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
|