टाटा संस की स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपनी सस्ती विमानन सेवा एयर एशिया इंडिया के विलय के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से संपर्क किया है। सीसीआई को दी गई जानकारी में कहा गया है, 'प्रस्तावित एकीकरण के तहत टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (टीएसपीएल) की अप्रत्यक्ष तौर पर पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एयर इंडिया लिमिटेड द्वारा एयर एशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की पूरी इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण से संबंधित है। फिलहाल एयर एशिया इंडिया में टीएसपीएल की 83.67 फीसदी शेयर हिस्सेदारी है।' भारत के घरेलू हवाई यात्रा बाजार में इन दोनों विमानन कंपनियों की एकीकृत बाजार हिस्सेदारी 15.7 फीसदी होगी। एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस घरेलू बाजार में परिचालन नहीं करती है और वह भारत एवं खाड़ी मार्ग पर उड़ान भरती है। टाटा संस ने दिसंबर 2020 में एयर एशिया इंडिया में अपनी हिस्सेदारी 83.67 फीसदी तक बढ़ा ली थी। मलेशियाई विमानन कंपनी एयर एशिया बेरहाद से इस महीने के अंत तक शेष 16 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा होने की संभावना है। इस 16 फीसदी हिस्सेदारी का मूल्य 1.88 करोड़ डॉलर है। इस मामले से अवगत लोगों ने कहा कि विलय प्रक्रिया को पूरा होने में करीब एक साल लगेगा क्योंकि विलय योजना को मंजूरी देने में सीसीआई को करीब दो महीने लगते हैं। उसके बाद एनसीएलटी से भी मंजूरी लेने की आवश्यकता होगी।
