एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़ा | सुब्रत पांडा / मुंबई April 27, 2022 | | | | |
निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च (चौथी तिमाही, वित्त वर्ष 2022) की तिमाही में 12.6 फीसदी की उछाल के साथ 357 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 317 करोड़ रुपये रहा था। लाभ पर कोविड का असर अब सामान्य होने लगा है, जिसकी वजह से लाभ को सहारा मिला।
नए बिजनेस का मार्जिन सालाना आधार पर 240 आधार अंक बढ़कर 29.3 फीसदी पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अधि में 26.9 फीसदी रहा था। पूरे साल के लिए नए बिजनेस का मार्जिन 27.4 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 26.1 फीसदी रहा था। नए बिजनेस का मार्जिन किसी जीवन बीमा कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन का संकेत देता है।
बीमा कंपनी के नए बिजनेस की वैल्यू चौथी तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 895 करोड़ रुपये रही। साथ ही कुल सालाना प्रीमियम समकक्ष (एपीई) 6 फीसदी बढ़कर 3,049 करोड़ रुपये रहा। साल के लिए कुल एपीई 17 फीसदी के इजाफे के साथ 9,758 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध प्रीमियम आय चौथी तिमाही में 11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14,286.66 करोड़ रुपये रही, जो पहले 12,868 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 1.70 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।
|