बाजार हलचल | सुंदर सेतुरामन और समी मोडक / April 25, 2022 | | | | |
विकसित बाजारों से पिछड़े उभरते बाजार
अगर वित्तीय प्रदर्शन से मिले संकेत पर नजर डाला जाए तो विकसित बाजारों का प्रदर्शन उभरते बाजारों (ईएम) से बेहतर हो सकता है। ब्लूमबर्ग के विश्लेषण के मुताबिक, शुक्रवार तक तिमाही नतीजे पेश करने वाली 93 कंपनियों में से सिर्फ एक ने एमएससीआई ईएम इंडेक्स की चार कंपनियों से डॉलर आधारित अनुमानों को मात दी है, जो एसऐंडपी 500 इंडेक्स के मामले में हर पांच में चार कंपनियों के लिए सही बैठता है। इसके अलावा एमएससीआई ईएम इंडेक्स के फर्मों की औसत भारांकित आय प्रति शेयर 6.5 फीसदी रह गई, जो 12 महीने पहले के अनुमान से नीचे है। विशेषज्ञों ने कहा कि निवेशक अल्पावधि में उभरते बाजारों के मुकाबले विकसित बाजारों को प्राथमिकता दे सकते हैं।
ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर कैंपस, रेनबो
कैंपस ऐक्टिववियर के शेयरों को ग्रे मार्केट में 10 फीसदी प्रीमियम मिल रहा है जबकि रेनबो चिल्ड्रंस मेडिकेयर के शेयरों को करीब 20 फीसदी प्रीमियम हासिल हो रहा है। जूता विनिर्माता कैंपस ऐक्टिववियर का 1,400 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार को खुल रहा है। कंपनी ने इसका कीमत दायरा 278 रुपये से 292 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बच्चों के अस्पताल की शृंखला चलाने वाली रेनबो का आईपीओ बुधवार को खुल रहा है। उसने कीमत दायरा 516 से 542 रुपये प्रति शेयर तय किया है। द्वितीयक बाजार में उतारचढ़ाव से ग्रे मार्केट की गतिविधियां व प्रीमियम अभी सुस्त है।
पेपर स्टॉक पर विश्लेषक सकारात्मक
पेपर उद्योग के परिदृश्य को लेकर विश्लेषकों का नजरिया तेजी का है और उन्हें जेके पेपर, स्टार पेपर मिल्स और जीनस पेपर ऐंड बोड्र्स जैसी कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है। पेपर इंडस्ट्री न्यूजप्रिंट पेपर व प्रिटिंग राइटिंग पेपर की घटती मांग का सामना कर रहा है, जिसकी वजह डिजिटलीकरण है। दूसरी ओर पैकेजिंग पेपर की मांग बढ़ रही है।
|