आईटीसी इन्फोटेक ने अमेरिकी शेयर बाजार नैसडेक में सूचीबद्ध कंपनी पीटीसी के कारोबार के एक हिस्से का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि पीटीसी के उत्पाद जीवनचक्र प्रबंधन (पीएलएम) कारोबार का अधिग्रहण ग्राहक डिजिटल रूपांतरण की पहल में तेजी लाने के लिए दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते का हिस्सा है। हालांकि कंपनी ने अधिग्रहण राशि का खुलासा नहीं किया है। आईटीसी इन्फोटेक ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने अपनी 20 साल पुरानी साझेदारी का विस्तार किया है। इसके तहत पीटीसी के पीएलएम सॉफ्टवेयर विंडचिल को एक सेवा के रूप में अपनाने पर जोर दिया जाएगा। बयान के मुताबिक, इस अधिग्रहण के बाद आईटीसी इन्फोटेक की डीएक्सपी सर्विसेज नाम की नई कारोबारी इकाई बनाई जाएगी। आईटीसी इन्फोटेक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) सुदीप सिंह ने कहा, पीटीसी और आईटीसी इन्फोटेक ने पारस्परिक ग्राहकों के लाभ के लिए साथ काम करते हुए 20 वर्षों में एक भरोसेमंद गठजोड़ बनाया है। डीएक्सपी सर्विसेज का गठन हमारे रिश्ते को एक नए स्तर पर ले जाएगा।
