आईसीआईसीआई सिक्यो. लुढ़का ऐंजल वन 18 फीसदी चढ़ा | |
बीएस संवाददाता / मुंबई 04 22, 2022 | | | | |
मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों के बाद ऐंजल वन में 18 प्रतिशत की तेजी आई जबकि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दोनों ब्रोकर कंपनियों के नतीजों के बाद इन शेयरों में कारोबारी हलचल बढ़ गई। डिस्काउंट ब्रोकिंग फर्म ऐंजल वन ने 205 करोड़ रुपये का शुद्घ लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले दोगुना है और 175 करोड़ रुपये के बाजार अनुमान से ज्यादा है। कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 64 प्रतिशत बढ़कर 671.2 करोड़ रुपये हो गया।
इस बीच, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शुद्घ लाभ सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 340 करोड़ रुपये और राजस्व 21 प्रतिशत बढ़कर 892 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का शुद्घ लाभ तिमाही आधार पर 10 प्रतिशत घट गया। कंपनी का शेयर 5.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 597 रुपये पर बंद हुआ और इससे कंपनी की वैल्यू 19,267 करोड़ रुपये रह गई।
ऐंजल वन का शेयर 18.1 प्रतिशत बढ़कर 1,918.7 रुपये पर पहुंच गया और इस वजह से उसका मूल्यांकन भी सुधरकर 15,910 करोड़ रुपये हो गया।
सीएलएसए ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के लिए अपना कीमत लक्ष्य 750 रुपये से घटाकर 720 रुपये कर दिया है, जबकि वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2024 के लिए आय वृद्घि के अनुमानों में भी कटौती की है। हालांकि उसने 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है। विश्लेषकों का कहना है कि कमजोर प्रदर्शन मार्च तिमाही के दौरान निवेश बैंकिंग गतिविधि में आई मंदी और कारोबारी मात्रा में गिरावट की वजह से दर्ज किया गया।
ऐंजल वन के लिए कीमत लक्ष्य कंपनी द्वारा दर्ज की गई मजबूत वृद्घि को देखते हुए कुछ ब्रोकरों द्वारा बढ़ा दिया गया था।
|