मुद्रास्फीति से बदलेगा नेस्ले इंडिया का स्वाद! | |
शर्लीन डिसूजा / मुंबई 04 22, 2022 | | | | |
नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन का कहना है कि लगातार मुद्रास्फीति अल्पावधि से मध्यावधि में प्रमुख कारक बना रह सकता है। प्रमुख कच्चे और पैकेजिंग माल की लागत 10 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई है और इसमें इस तिमाही लगातार तेजी आएगी। इसका परिचालन से मुनाफे पर प्रभाव पड़ा है।
जनवरी-दिसंबर लेखा वर्ष पर अमल करने वाली नेस्ले इंडिया का शुद्घ लाभ सालाना आधार पर 1.2 प्रतिशत घटकर 594.7 करोड़ रुपये रह गया। परिचालन से कंपनी का राजस्व पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 10.2 प्रतिशत बढ़कर 3,980.7 करोड़ रुपये हो गया।
नारायणन ने वित्तीय परिणाम संबंधित अपनी विज्ञप्ति में कहा, 'हमने बिक्री और अच्छे मिश्रण की मदद से दो अंक की घरेलू बिक्री दर्ज की है। हमारे प्रमुख ब्रांडों का प्रदर्शन लगातार अच्छा बना रहेगा, जिनमें मैगी नूडल्स, किटकैट, नेस्ल मंच, नैस्कैफे क्लासिक और सनराइज ने इस तिमाही में शानदार दो अंक में वृद्घि दर्ज की।'
कंपनी की घरेलू बिक्री एक साल पहले की अवधि के 3,442 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 3,794.3 करोड़ रुपये हो गई, जो 10.2 प्रतिशत की वृद्घि है, जबकि उसकी निर्यात बिक्री 1 प्रतिशत घटकर मार्च तिमाही में 156.6 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान, नेस्ले इंडिया का पीबीआईडीटी 1.4 प्रतिशत घटकर 945.9 करोड़ रुपये रह गया।
नारायणन ने कहा कि उत्पादन लागत वैश्विक और स्थानीय तौर पर, दोनों के संदर्भ में बढऩे की संभावना है। अल्पावधि से मध्यावधि के लिए अपने जिंस संबंधित बदलाव पर कंपनी का कहना है कि खाद्य तेलों, कॉफी, गेहूं और ईंधन जैसी मुख्य जिंसों के लिए लागत परिदृश्य मजबूत बना हुआ है, जबकि बढ़ी आपूर्ति किल्लत, ईंधन और परिवहन लागत में वृद्घि के बीच पैकेजिंग मैटेरियल की लागत लगातार बढ़ी है।
मांग में लगातार तेजी और किसानों के लिए चारे की लागत बढऩे से नई दुग्ध कीमतें ऊंची बने रहने की संभावना है।
कंपनी पैठ-केंद्रित बिक्री वृद्घि की राह पर लगातार ध्यान बनाए रखेगी। नारायणन ने कहा है, 'हमने अपनी रूरबन (ग्रामीण-शहरी) यात्रा को लेकर लगातार प्रगति की है और इस वजह से ग्रामीण वृद्घि में सुधार आएगा, क्योंकि उसे छोटे कस्बों और शहरों में मजबूत वृद्घि से भी मदद मिलेगी।'
किटकैट की निर्माता ने अपने ई-कॉमर्स चैनल में शानदार 71 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की है और उसका घरेलू बिक्री में 6.3 प्रतिशत का योगदान रहा।
नारायणन ने कहा, 'डेटा विश्लेषण, गति, तेज संवाद और अनुकूलन के जरिये ई-कॉमर्स को लगातार सुधार की दिशा में आगे ले जाएंगे।'
यह वृद्घि काफी हद तक क्विक कॉमर्स जैसे नए माध्यमों और पारंपरिक स्टोर की मदद से हासिल हुई। संगठित व्यापार में, नेस्ले इंडिया ने मजबूत राजस्व वृद्घि दर्ज की, क्योंकि ग्राहकों की आवाजाही सामान्य हुई है।
आउट-ऑफ-होम चैनल ने तीसरी लहर के प्रभाव के बावजूद पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर परिणाम दर्ज किया। इसकी वजह यह थी कि कंपनी ने अपनी खास रणनीति के तहत राजस्व वृद्घि के उपायों पर जोर दिया। निर्यात के साथ साथ कंपनी ने नए बाजारों में उत्पाद पोर्टफोलियो बढ़ाने, कन्फेक्शनरी जैसी नई श्रेणियों का विस्तार करने पर जोर दिया है।
|