गोरखपुर मेट्रो परियोजना पर छह महीने में काम | बीएस संवाददाता / लखनऊ April 21, 2022 | | | | |
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अगले छह महीने के भीतर गोरखपुर शहर में मेट्रो परियोजना पर काम शुरू होगा। मु यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो साल के भीतर आगरा में मेट्रो का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को नगर विकास विभाग की कार्ययोजना के प्रस्तुतिकरण पर मु यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज शहरों को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ा जाना है।
इसके लिए उन्होंने सभी जरूरी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश देते हुए छह महीने के भीतर गोरखपुर मेट्रो लाइट परियोजना का काम शुरु करने को कहा। इसके मद्देनजर उन्होंने काशी, मेरठ, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो लाइट अथवा मेट्रो नियो परियोजनाओं के लिए प्री फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट के साथ विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने का निर्देश दिया। गोरखपुर लाइट मेट्रो परियोजना की डीपीआर को मंजूरी दी जा चुकी है, जबकि आगरा में इस पर भौतिक निर्माण का काम चल रहा है।
नगर विकास विभाग की कार्ययोजना देखने के बाद मु यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाए जाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए। प्रदेश में अगले छह महीने में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 2.51 लाख नए आवास बनाकर दिए जाएंगे।
कार्ययोजना के मुताबिक प्रदेश में अगले 100 दिन के अंदर 10,000 हजार पिंक प्रसाधन कक्ष खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे। प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को गति देने के लिए वाराणसी, मिर्जापुर, चित्रकूट में रोप वे सेवा शुरु करने की तैयारी है, जबकि ग्रीनफील्ड टाउनशिप अयोध्या का कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा।
|