लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक ने वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में 637.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो सालाना आधार पर 16.8 फीसदी ज्यादा और क्रमिक आधार पर 4.1 फीसदी अधिक है। विभिन्न कारोबारी वर्टिकल और इलाकों में व्यापक बढ़त के कारण राजस्व बेहतर रहा। वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में राजस्व 31.6 फीसदी बढ़कर 4,301.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और यह क्रमिक आधार पर 4 फीसदी ज्यादा रहा। अमेरिकी डॉलर के लिहाज से कंपनी का राजस्व 3.1 फीसदी ज्यादा रहा। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी व प्रबंध निदेशक संजय जलोना ने कहा, 2 अरब डॉलर का राजस्व आंकड़ा पार करते हुए हम खुशी का अनुभव कर रहे हैं और वित्त वर्ष 22 में इसमें रिकॉर्ड 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। एलऐंडटी इन्फोटेक व माइंडट्री के विलय की खबर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंंने कहा कि हम बाजार के कयासों पर टिप्पणी नहीं करते। कंपनी का एबिटा मार्जिन 19.7 फीसदी रहा, जो एक तिमाही पहले के 20.1 फीसदी के मुकाबले कम है। कंपनी में नौकरी छोडऩे की दर 24 फीसदी रही, जो तीसरी तिमाही में 22.5 फीसदी रही थी। चौती तिमाही मेंं कुल कर्मियों की संख्या 46,648 रही।
