एवरेडी इंडस्ट्रीज में अब बर्मन समूह की हिस्सेदारी बढ़कर 20.07 फीसदी | ईशिता आयान दत्त / कोलकाता April 19, 2022 | | | | |
बर्मन समूह की इकाइयों ने एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयर खुले बाजार से खरीदे हैं और इस खरीद से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी अब 20.07 फीसदी पर पहुंच गई है।
सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी सूचना से पता चलता है कि बर्मन समूह की इकाइयों पुरन एसोसिएट्स, वीआईसी एंटरप्राइजेज और एमबी फिनमार्ट ने 13 अप्रैल को 88,683 शेयर खरीदे, जो 0.12 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। 18 अप्रैल को इन इकाइयों ने 76,534 शेयर यानी 0.11 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी और इस तरह से कुल हिस्सेदारी 20.07 फीसदी पर पहुंच गई।
सूत्रों ने संकेत दिया कि यह अधिग्रहण बर्मन की तरफ से पहले के खरीद ऑर्डर के मुताबिक रहा।
बर्मन समूह की इकाइयों ने अपने स्टॉक ब्रोकर जेएम फाइनैंशियल सर्विसेज के पास 28 फरवरी को 38,22,000 शेयर अधिकतम 320 ररुपये पप्रति शेयर भाव पर खरीदने (एवरेडी की 5.26 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर) ऑर्डर दिया था, जिस पर अधिकतम 122.30 करोड़ रुपये खर्च होने थे। 13 अप्रैल को एवरेडी का शेयर 320 रुपये से नीचे चला गया, लिहाजा शेयरों का अधिग्रहण कर लिया गया।
एवरेडी के शेयरों के अधिग्रहण के लिए खरीद ऑर्डर और कंपनी पर बर्मन समूह के नियंत्रण के इरादे ने फरवरी में खुली पेशकश का मामला सेबी के नियम के तहत बना दिया था क्योंंकि यह 25 फीसदी की सीमा के पार जा सकती थी।
तब एवरेडी में बर्मन समूह की हिस्सेदारी 19.84 फीसदी थी और सेबी के नियमों के अनुपालन के तहत उसने एवरेडी की अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश का ऐलान किया। इस पेशकश के तहत कीमत 320 रुपये रखी गई है और यह 26 अप्रैल से खुल रहा है।
सोमवार को एवरेडी का शेयर बीएसई पर 320.70 रुपये पर बंद हुआ, हालांकि कारोबार के दौरान थोड़े समय के लिए शेयर 320 रुपये के नीचे भी गया था।
कंपनी पर नियंत्रण के बाद बर्मन समूह का इरादा एवरेडी का प्रवर्तक बनने का है। बर्मन फैमिली ने तीन गैर-कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति के जरिए बोर्ड में प्रतिनिधित्व मांगा है और खुली पेशकश के बाद वह कंपनी का चेयरमैन भी नियुक्त करना चाहती है।
|