बाजार हलचल | बीएस संवाददाता / April 18, 2022 | | | | |
निफ्टी को 17,400 पर समर्थन
पिछले हफ्ते बाजारों पर दबाव बना रहा क्योंंकि बॉन्ड के बढ़ते प्रतिफल ने निवेशकों के सेंंटिमेंट पर चोट पहुंचाई। निफ्टी-50 इंडेक्स काफी छोटे कारोबारी हफ्ते में 17,746 पर बंद हुआ, जो उसके 20 दिन के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज 17,450 के करीब है। तकनीकी विश्लेषकों ने कहा कि इंडेक्स अप्रैल सीरीज की बाकी अवधि के दौरान सीमित दायरे में बना रह सकता है और इसका झुकाव थोड़ा नकारात्मक रहेगा। 5पैसा डॉट कॉम के लीड रिसर्च रुचित जैन ने कहा, व्यापक परिदृश्य के लिहाज से इंडेक्स में अप्रैल सीरीज के दूसरे हिस्से में समयबद्ध गिरावट देखने को मिल सकती है। निफ्टी का तात्कालिक समर्थन स्तर 17,370 और 17,275 है और प्रतिरोध का स्तर करीब 17,755 व 17,850।
उपभोक्ता शेयरों में अवरोध
चूंकि बाजार में उतारचढ़ाव बने रहने की संभावना है, ऐसे में सुरक्षात्मक दांव मसलन उपभोक्ता सामान, दवा और आईटी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होती है। हालांकि इस बार उपभोक्ता क्षेत्र निवेशकों की पसंदीदा नहीं रह गई है। ज्यादातर फंड मैनेजर और विश्लेषक इस क्षेत्र पर अंडरवेट रुख बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती इनपुट लागत मार्जिन पर दबाव बना सकती है। एचयूएल व ब्रिटानिया ने पिछले छह महीने में निफ्टी के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है। बीएस
|