ऐंजल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स (आईपीवी) ने 2021 में 190 फीसदी आंतरिक रिटर्न दर (आईआरआर) के साथ 13 निकास की घोषणा की है। उसका एक शुरुआती निवेश भारतपे 80 गुना से अधिक रिटर्न के साथ सबसे दमदार रहा। आईपीवी ने अपने 110 से अधिक स्टार्टअप वाले पोर्टफोलियो से ऐसे कई निकास की घोषणा की है जिसके तहत निवेशकों को औसतन 8 गुना से अधिक रिटर्न मिला है। आईपीवी ने 2021 में 51 स्टार्टअप में 215 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस ऐंजल प्लेटफॉर्म ने पिछले साल 13 स्टार्टअप से पूरी तरह अथवा आंशिक तौर पर निकास की घोषणा की है। आईपीवी के संस्थापक सीईओ विनय बंसल ने कहा, 'यह जांच-परख की गहन प्रक्रिया के बिना संभव नहीं हो सकता जो हमारा यूएसपी और निवेश के बाद हमारे स्टार्टअप संस्थापकों के साथ करीबी जुड़ाव को दर्शाता है। हमारे इन 13 निकास में से एक यूनिकॉर्न भी है जिसने हमारे निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।' भारतपे में आईवीपी ने 2018 में निवेश किया था और अब 80 गुना रिटर्न के साथ वह बाहर हुई है। कंपनी के रिटर्निंग इन्वेस्टर कोट्यू मैनेजमेंट के नेतृत्व में डी शृंखला दौर के तहत 10.8 करेाड़ डॉलर का वित्तपोषण हुआ। वित्त एवं निवेश बैंकिंग पेशेवरों के एक समूह द्वारा 2018 में स्थापित आईपीवी को विनय बंसल, अंकुर मित्तल और मितेश शाह द्वारा शुरू किया गया था। आईपीवी के सह-संसथापक अंकुर मित्तल ने कहा, 'आईपीवी में हमारा नजरिया उन सभी लोगों के लिए निवेश को सुलभ बनाना है जो स्टार्टअप में निवेश करना चाहते हैं। हम इसी दृष्टिकोण पर बरकरार हैं और रिटर्न दे रहे हैं जो उद्योग के बेंचमार्क से ऊपर है। यह पहली बार के निवेशकों को हमारी ओर आकर्षित करने में काफी मददगार साबित होगा। हमारे निवेशकों की संख्या मासिक आधार पर 100 फीसदी से अधिक की वृद्धि के साथ 6,600 के पार पहले ही पहुंच चुकी है।' आईपीवी अब तक 110 से अधिक स्टार्टअप में कुल करीब 360 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
