म्युचुअल फंडों ने मार्च में किया 22,000 करोड़ रुपये निवेश | बीएस संवाददाता / April 13, 2022 | | | | |
देसी म्युचुअल फंड मैनेजरों ने मार्च में शेयर कीमतों में भारी उतारचढ़ाव के बीच 22,200 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। इस खरीदारी में लार्जकैप कंपनियां कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी और मारुति सुजूकी के शेयर सबसे ज्यादा खरीदे गए। वहीं मिडकैप व स्मॉलकैप कंपनियों में कोफोर्ज, इंडियन होटल्स, एमसीएक्स और वी-गार्ड शामिल रहीं, जिनमें फंड मैनेजरों ने निवेश किया। एडलवाइस के विश्लेषण से यह जानकारी मिली।दूसरी ओर, बिक्री वाली सूची में आईटीसी सबसे ऊपर रही। इक्विटी योजनाओं ने इस शेयरों से करीब 3,000 करोड़ रुपये की निकासी की और इस तरह से शेयर कीमतों में हुई लगातार बढ़त का फायदा उठाया। फंड मैनेजरों ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, यूपीएल और भारती एयरटेल के शेयर बेचे।
इक्विटी फंडों में लगातार 13वें महीने शुद्ध निवेश हासिल हुआ। मार्च में इक्विटी फंडों ने सबसे ज्यादा 28,463 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया, जो फरवरी 2022 में 19,705 करोड़ रुपये रहा था। ज्यादातर फंड हाउस वाहन, कैपिटल गुड्स और सीमेंट व कंस्ट्रक्शन जैसे क्षेत्रों पर ओवरवेट रहे।
|