दमदार चौथी तिमाही से आनंद राठी के शेयर में आई शानदार तेजी | बीएस संवाददाता / मुंबई April 13, 2022 | | | | |
आनंद राठी वेल्थ के शेयर में बुधवार को उछाल आई। निजी परिसंपत्ति प्रबंधक द्वारा मार्च 2022 को समाप्त होने वाली तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में 3.5 गुना उछाल दर्ज किए जाने के बाद शेयरों में यह तेजी आई। कुछ गिरावट आने से पहले यह शेयर 16.4 प्रतिशत तक की उछाल के साथ 712 रुपये के नए सर्वकालिक शीर्ष स्तर तक पहुंच गया। यह पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 7.2 प्रतिशत बढ़कर 656 रुपये पर बंद हुआ।
मुंबई स्थित इस फर्म ने 115 करोड़ रुपये के राजस्व पर 35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो मार्च 2021 तिमाही की तुलना में 49 प्रतिशत अधिक रहा। इसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) 23 प्रतिशत बढ़कर 32,906 करोड़ रुपये हो गई।
मुख्य कार्याधिकारी राकेश रावल ने कहा कि एयूएम में हमारी वृद्धि से हमें सकल आय में मजबूत वृद्धि तथा काफी ज्यादा मार्जिन उपलब्ध कराने में मदद मिली है। हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहकों के लिए सबसे अधिक कार्यकुशल परिसंपत्ति प्रबंधन समाधान पेश करने की हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता संबंध प्रबंधकों की एक समर्पित टीम के साथ मिलकर हमें आने वाले वर्षों में दमदार वृद्धि हासिल करने में सक्षम करेगी। कंपनी ने प्रति शेयर छह रुपये का अंतिम लाभां घोषित किया है, जिससे वर्ष 2021-22 में कुल लाभांश प्रति शेयर 11 रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 22 में इसकी प्रति शेयर आय 30.5 रुपये रही और इक्विटी पर प्रतिफल 41.7 प्रतिशत रहा।
|