कमजोर चौथी तिमाही से थम सकती है एवेन्यू सुपरमाट्र्स की तेजी | राम प्रसाद साहू / मुंबई April 13, 2022 | | | | |
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी सूचीबद्घ रिटेलर एवेन्यू सुपरमाट्र्स ने मार्च तिमाही में अनुमान के मुकाबले कमजोर बिक्री दर्ज की। डीमार्ट स्टोरों की शृंखला चलाने वाली एवेन्यू सुपरमाट्र्स का राजस्व सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 8,606 करोड़ रुपये बढ़ा, जो तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत कम है। तिमाही के शुरू में कोविड की वजह से दबाव पड़ा था।
मोतीलाल ओसवाल रिसर्च का मानना है कि ओमीक्रोन कोविड वैरिएंट के प्रभाव की वजह से भी कंपनी ने कमजोर राजस्व प्रदर्शन दर्ज किया। मार्च 2020 की तिमाही के मुकाबले वृद्घि बिक्री के 9 दिनों में महज 39 प्रतिशत थी। तीन साल के आधार पर वृद्घि 20 प्रतिशत है।
वृद्घि का बड़ा हिस्सा उन नए स्टोरों से आया है जो हाल में नेटवर्क से जुड़े हैं। नए स्टोरों की संख्या 21 है, जो तिमाही में सर्वाधिक है और इसके साथ ही 1.14 करोड़ वर्ग फुट के अनुमानित कुल एरिया के साथ कुल स्टोर संख्या बढ़कर 284 हो गई है। मार्च तिमाही के लिए प्रति वर्ग फुट राजस्व सालाना आधार पर 8 प्रतिशत तक घटकर 7,950 रुपये प्रति वर्ग फुट और मार्च 2019 के स्तरों से 12 प्रतिशत नीचे रह गया है।
ऐक्सिस कैपिटल के आनंद शाह के नेतृत्व में विश्लेषकों का कहना है, 'प्रत्यक्ष तौर पर आंकड़ों से इस तथ्य को देखते हुए निराशा दिख रही है कि प्रति वर्ग फुट बिक्री कंपनी द्वारा विभिन्न उत्पवादों में कीमत वृद्घि के कई दौर द्वारा समर्थित थी। इसके अलावा वित्त वर्ष 2022 के 9 महीनों में कीमत वृद्घि की गई थी।'
राजस्व वृद्घि के अलावा, बाजार की नजर मार्जिन पर भी बनी रहेगी। कंपनी द्वारा परिचालन मुनाफा मार्जिन में मामूली वृद्घि दर्ज किए जाने की संभावना है। येस सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का मानना है कि जहां कोविड का प्रभाव जनवरी की बिक्री में दिखेगा, वहीं मार्जिन पर डीमार्ट रेडी व्यवसाय की परिचालन लागत की वजह से दबाव पड़ेगा और ऊंची मुद्रास्फीति का भी नकारात्मक असर दिखेगा।
मुनाफा हालांकि ग्राहकों की आवक में सुधार, उत्पाद मिश्रण और मजबूत बिक्री की वजह से आगामी तिमाहियों में सुधरेगा। महामारी के दौरान स्टैपल्स और जरूरी सामान के प्रति खरीदारी प्रभावित हुई और अब इस सेगमेंट से अच्छी भागीदारी की उम्मीद है।
कंपनी का शेयर उसके दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद से 14 प्रतिशत तक गिर चुका है।
|