वैश्विक स्तर पर निवेश करने वाली केकेआर ऐंड कंपनी ने श्रीराम जनरल इंश्योरेंस (एसजीआई) में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक औपचारिक समझौता किया है। दोनों कंपनियों के बीच यह सौदा 1,800 करोड़ रुपये में होगा। केकेआर श्रीराम जनरल इंश्योरेंस में श्रीराम कैपिटल का हिस्सा खरीदेगी। इस बारे में एसजीआई ने एक बयान में कहा है, 'केकेआर के निवेश से श्रीराम जनरल इंश्योरेंस को तेजी से बढ़ते सामान्य जीवन बीमा कारोबार में अपनी रफ्तार बनाए रखने में मदद मिलेगी।' दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते को नियामकीय मंजूरी मिलने का इंतजार है। इस सौदे के तहत कंपनी का मूल्यांकन 18,000 करोड़ रुपये आंका गया है। एसजीआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा, 'हम निवेशक के रूप में केकेआर का जोरदार स्वागत करते हैं। केकेआर को वैश्विक स्तर पर निवेश कारोबार का खास अनुभव है जिसका लाभ हमें निश्चित रूप से मिलेगा। केकेआर ने कई भारतीय कंपनियों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। हमें उम्मीद है कि केकेआर के अनुभव से हमें अपना बीमा कारोबार लगातार मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।' एसजीआई की स्थापना 2008 में हुई थी। कंपनी श्रीराम कैपिटल और सनलाम का संयुक्त उद्यम है। श्रीराम कैपिटल श्रीराम समूह के वित्तीय सेवा कारोबार की होल्डिंग कंपनी है और सनलाम अफ्रीका का अग्रणी वित्तीय सेवा प्रदाता समूह है। बयान में कहा गया है कि केकेआर से आया निवेश भारतीय सामान्य जीवन बीमा उद्योग को रफ्तार देने में सहायक होगा और एसजीआई भी नए खंडों में विस्तार करेगी तथा डिजिटल खंड में अपनी क्षमता बढ़ाती रहेगी। बयान में कहा गया कि कंपनी कारोबार आगे बढ़ाने के लिए ग्राहकों की पसंद एवं उनकी जरूरतों को प्रमुखता दे रही है। केकेआर इंडिया में पार्टनर एवं मुख्य कार्याधिकारी गौरव त्रेहन ने कहा, 'भारत में तेजी से बढ़ते सामान्य जीवन बीमा कारोबार में श्रीराम जनरल इंश्योरेंस ने खास पहचान बनाई है। भारतीय ग्रााहकों की जरूरतों एवं उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए कंपनी नई क्षमताएं जोडऩे के साथ नए माध्यम और उत्पाद लाती रही है।' त्रेहन ने कहा कि उनका समूह श्रीराम ग्रुप और एसजीआई के गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन दल के साथ काम करने के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा, 'कंपनी को नई कारोबारी ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए हम उनके साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए तैयार हैं।'
