उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी दूसरी पारी के पहले 100 दिनों में 200 विधानसभा क्षेत्रों में गौशालाएं, 10000 नौजवानों को नौकरी, 9 लाख से ज्यादा छात्रों को टैबलेट और स्मार्ट फोन, नई औद्योगिक इकाइयों की शुरुआत के लिए शिलान्यास, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का संचालन सहित कई अन्य सौगातें देगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों से अगामी 100 दिनों में किए जाने वाले कामों का प्रस्तुतीकरण देखने के बाद अब उन्हें योजनाओं की प्रगति का ब्यौरा मीडिया के जरिए जनता को देने को कहा है। मंत्रिपरिषद में शामिल सभी मंत्री अपने संबंधित विभागों के आने वाले 100 दिनों में किए जाने वाले कामों की जानकारी जनता के सामने रखेंगे। इसी तर्ज पर योगी सरकार 6 महीनों और साल भर के कामों की योजना बनाएगी।प्रदेश सरकार के अधिकारियो के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के चुनावी वादे के अनुसार छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण जल्द शुरू किया जाएगा। योगी सरकार की 100 दिन की कार्ययोजना में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण भी शामिल है। इसके तहत बड़े पैमाने पर टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण होगा। पहले चरण में प्रदेश में 9 लाख से ज्यादा टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित होंगे। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। योजना के मुताबिक प्रदेश के 10वीं और 12वीं में 65 फीसदी अंक पाने वाले छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन मिलेगा। इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी। बेरोजगारी के सवाल पर विधानसभा चुनावों के दौरान विपक्ष के निशाने पर आई योगी सरकार ने अब अगले 100 दिनों के भीतर 10,000 नौजवानों को नौकरी देने की योजना बनाई है।
