पतंजलि आयुर्वेद प्रवर्तित रुचि सोया इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार को 14 फीसदी की गिरावट के साथ 754.8 रुपये पर बंद हुआ। 4,300 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम के तहत जारी 6.61 करोड़ शेयरों की सूचीबद्धता से पहले यह गिरावट देखने को मिली है। नए शेयरों की ट्रेडिंग शुक्रवार को शुरू होगी। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि एफपीओ में आवेदन करने वाले कई एचएनआई ने आकर्षक स्प्रेड का फायदा उठाने के लिए शेयरों की बिकवाली की। ये शेयर एफपीओ के तहत 650 रुपये पर जारी हुए हैं, जो आखिरी बंद भाव के मुकाबले करीब 14 फीसदी नीचे है। बुधवार को रुचि सोया के 1.44 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले 5.4 गुना और एक महीने के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम का 20 गुना है। एक ब्रोकिंग हाउस के अधिकारी ने कहा, एचएनआई ने आर्बिट्रेज का फायदा उठाने के लिए बड़ी संख्या में शेयरों की बिकवाली की है। कारोबारी सेटलमेंट टी प्लस 2 के आधार पर होता है। एफपीओ के तहत जारी नए शेयरों का इस्तेमाल सेटलमेंट के लिए किया जाएगा। हमें गुरुवार को खुदरा निवेशकों से और बिकवाली की संभावना दिख रही है। 30 मार्च को बंद हुए रुचि सोया के एफपीओ को 3.6 गुना आवेदन मिले। यह शेयर 30 मार्च के बंद भाव 977.4 रुपये के मुकाबले 23 फीसदी नीचे है। एफपीओ के बाद रुचि सोया में सार्वजनिक शेयरधारिता 1.1 फीसदी से बढ़कर करीब 19 फीसदी हो जाएगी। इससे बेहतर प्राइस डिस्कवरी में मदद मिलेगी।
