ज़ी एंटरटेनमेंट एटरप्राइजेज की सबसे बड़ी शेयरधारक इन्वेस्को डेवलपिंग मार्केट्स ज़ी में 7.8 फीसदी हिस्सेदारी 2200 करोड़ रुपये में बेचने जा रही है। ज़ी में इन्वेस्को के पास 18.8 फीसदी हिस्सेदारी है। इन्वेस्को ने ज़ी और सोनी के बीच विलय का समर्थन किया था पिछले साल सितंबर में इन्वेस्को ने कारोबारी संचालन में खामियों का हवाला देते हुए ज़ी बोर्ड में बदलाव के लिए कंपनी को नोटिस भेजा था। ज़ी इस मामले में अदालत पहुंच गई। हालांकि ज़ी द्वारा सोनी एंटरटेनमेंट के साथ विलय की घोषणा के बाद इन्वेस्को ने इस निर्णय का समर्थन किया है। हालांकि ज़ी-इन्वेस्को का मामला अभी राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट में लंबित है। इन्वेस्को ने कहा कि हिस्सेदारी की बिक्री के बाद भी ज़ी में उसकी 11 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। इन्वेस्को 270.50 से 290.90 रुपये प्रति शेयर भाव पर ज़ी में अपना हिस्सा बेचेगी। एनएसई पर ज़ी का शेयर 290.90 रुपये पर बंद हुआ। 24 मार्च को इन्वेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड ने कहा था कि बंबई उच्च न्यायालय का फैसला उसके पक्ष में आने बाद भी वह ज़ी के खिलाफ कानूनी मामला आगे नहीं बढ़ाएगी।
