कार्लाइल ने बेची एसबीआई काड्र्स की हिस्सेदारी | बीएस संवाददाता / April 05, 2022 | | | | |
प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल समूह ने मंगलवार को एसबीआई काड्र्स ऐंड पमेंट्स सर्विसेज की 2.78 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए 2,229.3 करोड़ रुपये में बेच दी। कार्लाइल समूह की इकाई सीए रोवर होल्डिंग्स ने 852 ररुपये के भाव पर 2.61 करोड़ शेयर बेच दिए। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इसके खरीदार का हालांकि पता नहीं चल पाया। एसबीआई काड्र्स का शेयर 4.32 फीसदी टूटकर 839 रुपये पर बंद हुआ।
हरिओम पाइप आईपीओ को मिले आठ गुना आवेदन
हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के आईपीओ को पेश किए गए शेयरों के मुकाबले करीब 8 गुना आवेदन मिले। इस आईपीओ की खुदरा श्रेणी में 12.15 गुना, एचएनआई श्रेणी में 8.9 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारो (क्यूआईबी) की श्रेणी में 1.91 गुना बोली मिली। इस आईपीओ के जरिये कंपनी ने 130 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है। इस आईपीओ का कीमत दायरा 144 से 153 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण करीब 400 करोड़ रुपये होगा। हरिओम पाइप माइल्ड स्टील पाइप, एचआर स्ट्रिप्स, एमएस बिलेट्स और स्पंज आयरन की एकीकृत विनिर्माता है। वित्त वर्ष 21 में कंपनी का शुद्ध लाभ 15.13 करोड़ रुपये रहा था जबकि कुल आय 254.82 करोड़ रुपये रही थी। बीएस
मेकमाईट्रिप ने बुकमाईफॉरेक्स में लिया हिस्सा
मेकमाईट्रिप ने ऑनलाइन विदेशी करेंसी एक्सचेंज सेवा प्रदाता बुकमाईफॉरेक्स की बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है। यह अधिग्रहण मेकमाईट्रिप की फिनटेक इकाई के जरिए किया गया। कंपनी ने हालांकि सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है। मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और ग्रुप सीईओ राजेश मैगो ने कहा, बुकमाईफॉरेक्स की बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण ट्रैवल सुपर ऐप बनाने के हमारे रणनीतिक दृष्टिकोण के मुताबिक है, जहां हर तरह की सेवा उपलब्ध हो। बीएस
|