एचडीएफसी विलय से बाजार खुश | सुंदर सेतुरामन / मुंबई April 04, 2022 | | | | |
वित्तीय क्षेत्र की दो दिग्गज देसी इकाइयों एचडीएफ सी और एचडीएफसी बैंक के विलय की घोषणा से बेंचमार्क सूचकांक आज दो फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। 18 जनवरी के बाद एक बार फिर सेंसेक्स 60,000 का स्तर लांघ गया और निफ्टी भी 18,000 के पार पहुंच गया।
सेंसेक्स 1,335 अंक या 2.5 फीसदी चढ़कर 60,611 पर बंद हुआ, जो 9 मार्च के बाद सबसे बड़ी उछाल है। निफ्टी 383 अंक की बढ़त के साथ 18,053 पर बंद हुआ। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 9-9 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई और सूचकांक की बढ़त में इनका योगदान करीब दो-तिहाई रहा।
मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक सौरभ मुखर्जी ने कहा, 'पिछले छह महीनों में हमने कई अधिग्रहण देखे हैं। ये सभी संदेश दे रहे हैं कि अच्छी कंपनियों का वाजिब मूल्यांकन पर अधिग्रहण करने और अर्थव्यवस्था में उभार का पूरा लाभ उठाने का यह सही समय है। अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों के आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं। भारत में छोटी पूंजी लगाने वाले सुधार का लाभ उठाने के लिए एकीकरण की जरूरत को समझ रहे हैं।'
बाजार में चौतरफा लिवाली देखी गई। सेंसेक्स में दो और निफ्टी में तीन शेयरों को छोड़कर सभी लाभ में बंद हुए। घरेलू और विदेशी निवेशकों की लिवाली से कुल 2,647 शेयर लाभ में रहे और 877 गिरावट पर बंद हुए। विदेशी निवेशकों ने 1,152 करोड़ रुपये की लिवाली की और देसी संस्थागत निवेशकों ने 1,675 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। चीन द्वारा अमेरिका के साथ विवाद कम करने की दिशा में कदम बढ़ाए जाने से वैश्विक स्तर पर सकारात्मक माहौल दिखा। ब्रेंट क्रूड 106 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
|